
भागलपुर: बिहार के भागलपुर में जदयू विधायक गोपाल मण्डल ने एक युवक को थप्पड़ जड़ दिया. इस दौरान युवक ने दबंगई दिखाते हुए युवक से कहा कि हम डीएम के बाप हैं. जीरोमाइल में एक हाइवा की टक्कर में एक फल विक्रेता की मौत हो गई थी. इसके बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया.
परिजन जिलाधिकारी को मौके पर बुलाने की मांग कर रहे थे. उनका कहना था कि उन्हें मुआवजा दिया जाए. विधायक गोपाल मण्डल भी वहां पहुंचे थे. इसी बीच, युवक से उनकी बहस हो गई और उन्होंने उसे थप्पड़ जड़ दिया. हालांकि, गोपाल मण्डल ने कहा कि उन्होंने मृतक के परिजन को थप्पड़ नहीं मारा है. उन्होंने जिस शख्स को थप्पड़ मारा है, वह उन्हीं का आदमी है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved