img-fluid

डोनाल्ड ट्रंप के 10 बड़े फैसले ने दुनिया में मचाई हलचल, अब पनामा-गाजा पर काबू के संकेत

April 28, 2025

नई दिल्ली । अमेरिकी राष्ट्रपति(us President) डोनाल्ड ट्रंप(donald trump) के दूसरे कार्यकाल(Second term) के 100 दिन होने वाले हैं। मगर इतने कम समय में उन्होंने अपने 10 बड़े फैससे से पूरी दुनिया में हलचल मचा दिया है। टैरिफ से लेकर अमेरिका का नाटो से किनारा करने तक दुनिया की कूटनीति नए रंग लेती दिख रही है। यूरोप से एशिया तक ट्रंप की धमक को महसूस किया जा रहा है। आइए, एक नजर डालते हैं ट्रंप के लिए अब तक के 10 बड़े फैसलों पर…

अमेरिका में अवैध रूप से रहने वालों पर सख्ती

ट्रंप ने अमेरिका में अवैध रूप से रहने वाले लोगों की पहचान की और उन्हें देश से बाहर निकाल दिया। अपने सैनिक विमानों से अमेरिका ने इन अवैध प्रवासियों को उनके देश भेज दिया। इससे कई देशों के साथ अमेरिका की तनातनी भी हुई।

नाटो को पालने वाले अमेरिका ने ही साथ छोड़ा


डोनाल्ड ट्रंप का सबसे चौंकाने वाला फैसला नाटो से किनारा करना रहा। अमेरिका ने नाटो को एक तरह से पाला और पोसा। अमेरिका का हर राष्ट्रपति नाटो को भरपूर मदद करता था। मगर ट्रंप ने आते ही उससे किनारा कर लिया। उन्होंने यूरोपीय सहयोगियों पर आरोप लगाया कि वो अमेरिका के भरोसे बैठे हैं और रक्षा क्षेत्र में खर्च नहीं करते। उन्होंने नाटो से अमेरिका के निकलने तक की धमकी दे डाली।

कनाडा को बताया अमेरिका का 51वां राज्य

ट्रंप ने शपथ लेते ही अमेरिका के विस्तार की बात कर दी। इससे उसके यूरोपीय सहयोगी ही भड़क गए। कनाडा को वो कई बार अमेरिका का 51वां राज्य बता चुके हैं। वहीं ग्रीनलैंड, पनामा और गाजा तक पर कंट्रोल करने की इच्छा जाहीर की।

ट्रंप का रेसिप्रोकल टैरिफ धमाका

सबसे बड़ा फैसला ट्रंप का रेसिप्रोकल टैरिफ (पारस्परिक कर) लगाने को लेकर था। ट्रंप ने उन सभी देशों पर टैरिफ लगा दिया, जो अमेरिकी सामानों पर अपने यहां टैरिफ लगाते थे। इससे पूरी दुनिया में हंगामा मच गया। आनन-फानन में दुनिया के बड़े-बड़े देश अमेरिका से डील करने जुट गए। आखिरकार चीन को छोड़कर ट्रंप ने सभी देशों को 90 दिनों में नई बिजनेस डील का वक्त दे दिया।

Share:

  • मुगल और दिल्ली सल्तनत का इतिहास अब नहीं पढ़ेंगे बच्चे, NCERT ने किताब में किया बड़ा बदलाव

    Mon Apr 28 , 2025
    नई दिल्ली। एनसीईआरटी (NCERT) ने सातवीं कक्षा की पाठ्यपुस्तक (Seventh Class Textbook) में बड़ा बदलाव किया है। अब छात्रों को मुगल और दिल्ली सल्तनत का इतिहास (History of Mughal and Delhi Sultanate) नहीं पढ़ाया जाएगा। इसकी जगह सामाजिक विज्ञान की किताब ‘समाज का अध्ययन : भारत और उसके आगे’ में प्राचीन भारतीय राजवंशों (Ancient Indian […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved