img-fluid

डोनाल्ड ट्रंप ने फिर लिया भारत-पाक सीजफायर का क्रेडिट, कहा- मैंने इसे ट्रेड से सुलझाया

May 22, 2025

वाशिंगटन. अमेरिकी राष्ट्रपति (US President) डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने एक बार फिर से भारत-पाकिस्तान (India-Pakistan) के बीच हुए सीजफायर (ceasefire) का क्रेडिट (credit) लिया है. उन्होंने दावा किया कि उन्होंने ट्रेड वार्ता के जरिए दोनों देशों के बीच तनाव को कम करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. हालांकि, भारत ने ट्रंप के इन दावों को पहले ही सिरे से खारिज कर दिया था और कहा कि जम्मू-कश्मीर से संबंधित कोई भी मुद्दा भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय रूप से ही हल किया जाएगा.


व्हाइट हाउस में दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामाफोसा के साथ बैठक के दौरान ट्रंप ने कहा,’ अगर आप देखें कि हमने पाकिस्तान और भारत के साथ क्या किया तो हमने उस पूरे मामले को सुलझा लिया है और मुझे लगता है कि मैंने इसे ट्रेड के ज़रिए हल किया. हम भारत-पाकिस्तान के साथ एक बड़ा सौदा कर रहे हैं… आप जानते हैं कि दोनों देशों के बीच भीषण गोलीबारी हो रही थी. हमने दोनों देशों के नेताओं से बात की और पूरे मसले को सुलझा लिया.’

‘PM मोदी मेरे दोस्त हैं…’
उन्होंने आगे कहा कि फिर दो दिन बाद कुछ हुआ और उन्होंने कहा कि ये ट्रंप की गलती थी. मुझे यह कहने से नफरत है कि हमने इसे सुलझा लिया है. हमने कुछ अच्छा किया है. लेकिन पाकिस्तान में कुछ बेहतरीन लोग और कुछ वाकई अच्छे नेता हैं. पर भारत के प्रधानमंत्री मोदी मेरे दोस्त हैं…वह एक महान व्यक्ति हैं.’

भारत ने तबाह किए आतंकी ठिकाने
दरअसल, भारत ने पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च किया था. भारत ने मिसाइल ऑपरेशन लॉन्च कर पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में नौ आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया. इसके बाद बौखलाए पाकिस्तान ने अंतरराष्ट्रीय सीमा पर गोलीबारी की और भारतीय सीमा में ड्रोन हमले की कोशिश की, जिन्हें भारतीय एयर डिफेंस सिस्टम द्वारा हवा में नष्ट कर दिया. इस पूरे घटनाक्रम के बाद दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ता जा रहा था.

भारत ने खारिज किया ट्रंप का दावा
वहीं, भारत द्वारा पाकिस्तान के साथ सीजफायर समझौते के बारे में घोषणा करने से पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर का ऐलान कर दिया. और दावा किया कि उन्होंने अमेरिका ने सीजफायर में अहम भूमिका निभाई.

ट्रंप के इन दावों को भारत ने पहले ही खारिज कर दिया. विदेश मंत्रालय ने आगे कहा कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के शुरू होने और सीजफायर होने के बाद से भारतीय और अमेरिकी नेताओं के बीच ‘व्यापार का मुद्दा’ नहीं उठा.

विदेश मंत्रालय ने आगे कहा, ‘7 मई को ऑपरेशन सिंदूर शुरू होने से लेकर 10 मई को गोलीबारी और सैन्य कार्रवाई बंद करने पर सहमति बनने तक, भारतीय और अमेरिकी नेताओं के बीच उभरते सैन्य हालात पर बातचीत होती रही. लेकिन इनमें से किसी भी चर्चा में व्यापार का मुद्दा नहीं उठा.’

Share:

  • Report: 67% पेशेवर नए अवसरों की तलाश में, लेकिन 65% नहीं जानते.. उन्हें क्या करना है, कहां जाना है ....

    Thu May 22 , 2025
    नई दिल्ली। लगभग 67 प्रतिशत पेशेवर (67 Percent Professionals) नए अवसरों की तलाश (Looking New Opportunities.) करना चाहते हैं। हालांकि, इनमें से ज्यादातर यह नहीं जानते हैं कि उन्हें किस पद या उद्योग में अपने के लिए अवसरों की तलाश करनी है। बुधवार को जारी एक रिपोर्ट में यह निष्कर्ष (Report Conclusion) निकाला गया है। […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved