img-fluid

डोनाल्ड ट्रंप ने भारत को रूस और चीन के करीब ला दिया, दशकों की कोशिशें बर्बाद हो गईं, बोले US के पूर्व NSA

September 03, 2025

नई दिल्ली. अमेरिका (America) के पूर्व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) जॉन बोल्टन (John Bolton) ने कहा है कि डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump ) की नीतियों ने दशकों की उन कोशिशों को बर्बाद कर दिया है, जिनसे भारत (India) को रूस से दूर रखने और चीन के खतरे से आगाह करने की कोशिश की जा रही थी. बोल्टन के मुताबिक, ट्रंप की टैरिफ नीतियों और भारत-पाकिस्तान के हालिया सैन्य संघर्ष को खत्म करने के उनके दावों ने स्थिति को और खराब कर दिया.

पूर्व एनएसए जॉन बोल्टन ने स्काई न्यूज को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि पश्चिमी देश, खासकर अमेरिका, दशकों से भारत को रूस से दूर करने की कोशिश कर रहे थे, जिससे वह उनसे हथियार खरीदना बंद कर दे. बोल्टन ने कहा कि ट्रंप ने अपनी “विनाशकारी टैरिफ नीति” के जरिए इन कोशिशों को “बर्बाद कर दिया”. ट्रंप की नीतियों की वजह से भारत अब रूस के करीब जा रहा है और चीन से भी निकटता बढ़ा रहा है.


बोल्टन ने कहा, “ट्रंप ने जो काम किए हैं, उनसे भारतीयों को ठेस पहुंची है. ट्रंप ने भारत पर 25% टैरिफ लगाया, जबकि भारत का मानना था कि वह अमेरिका के साथ विवादों को सुलझाने के करीब है. इसके बाद, उन्होंने रूसी तेल और गैस खरीदने वाले देशों पर द्वितीयक टैरिफ लगाने की धमकी भी दी.”

बोल्टन के मुताबिक, “ट्रंप ने भारत पर एक और 25% का टैरिफ लगाया, लेकिन रूस या चीन पर कोई टैरिफ नहीं लगाया, जो रूसी तेल और गैस के सबसे बड़े खरीदार हैं.”

भारत-पाकिस्तान संघर्ष पर दावा
बोल्टन ने कहा कि स्थिति को और खराब करने के लिए, जब कश्मीर में एक आतंकवादी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ा, तो ट्रंप ने इसे शांत कराने का पूरा श्रेय लिया. ट्रंप ने दावा किया कि उन्होंने दोनों देशों के बीच तनाव को खत्म कर दिया.

बोल्टन के मुताबिक, ट्रंप के इस दावे से भारत बेहद नाराज हुआ. ट्रंप ने मई 10 से अब तक 40 से ज्यादा बार यह दावा दोहराया है कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव को सुलझाने में मदद की है.

भारत का रुख…
भारत लगातार यह कहता रहा है कि पाकिस्तान के साथ संघर्ष विराम की सहमति दोनों देशों के डायरेक्टर जनरल ऑफ मिलिट्री ऑपरेशंस (DGMOs) के बीच सीधी बातचीत से हुई थी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद में कहा था, “किसी भी देश के नेता ने भारत से ऑपरेशन सिंदूर रोकने के लिए नहीं कहा था.” विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने भी साफ तौर से कहा था कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान के साथ संघर्ष विराम कराने में किसी तीसरे पक्ष का हस्तक्षेप नहीं था.

Share:

  • ‘जब तुम्हारी डिलीवरी होगी’, कांग्रेस MLA की महिला पत्रकार पर आपत्तिजनक टिप्पणी

    Wed Sep 3 , 2025
    नई दिल्‍ली । प्रेग्नेंसी(pregnancy) को लेकर महिला पत्रकार(female journalist) को असंवेदनशील जवाब(Insensitive replies) देने के चलते कांग्रेस विधायक(Congress MLA) आरवी देशपांडे(RV Deshpande) विवादों में पड़ गए हैं। राजनीतिक गलियारों से लेकर पत्रकार वर्ग तक उनके बयान की आलोचना की जा रही है। साथ ही देशपांडे की तरफ से माफी जारी करने की मांग की जा […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved