img-fluid

डोनाल्ड ट्रंप ने जापान-कोरिया समेत 14 देशों पर फोड़ा टैरिफ बम, लेकिन भारत के साथ डील को लेकर दी खुशखबरी

July 08, 2025

नई दिल्ली. अमेरिकी राष्ट्रपति (us President) डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने सोमवार को दुनिया के 14 देशों (14 countries) को अपना साइन किया हुआ ट्रेड लेटर भेजते हुए टैरिफ बम (tariff bombs) फोड़ा है. सबसे पहले Trump Tariff Letter जापान (Japan) और कोरिया (Korea) को भेजा गया, जिनपर 25 फीसदी का टैरिफ लगाया गया है. तो वहीं म्यांमार, लाओस, दक्षिण अफ्रीका, कजाकिस्तान और मलेशिया से आयात होने वाले उत्पादों पर नए सिरे से टैरिफ का ऐलान किया गया है. हालांकि, इस बीच भारत पर किसी तरह के टैरिफ का ऐलान अब तक नहीं किया है, बल्कि Trump ने India-US Trade Deal को लेकर कहा है कि हम भारत के साथ सौदा करने के बेहद करीब हैं.

ट्रेड डील को लेकर कही बड़ी बात
रॉयटर्स के मुताबिक, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 14 देशों पर नए टैरिफ का ऐलान करने के साथ ही India-US Trade Deal को लेकर बात की और कहा, ‘हम भारत के साथ सौदा करने के करीब हैं. हमने ब्रिटेन (UK) और चीन (China) के साथ सौदा किया है.’


ट्रंप के मुताबिक, हमने जिन देशों को टैरिफ लेटर भेजा है उनके साथ भी मुलाकात की है और हमें नहीं लगता कि हम सौदा कर पाएंगे, इसलिए उन्हें एक पत्र भेजा गया है. यही नहीं हम अन्य देशों को पत्र भेज रहे हैं, जिसमें उन्हें बताया जा रहा है कि उन्हें कितना टैरिफ देना होगा. राष्ट्रपति ने कहा कि हमारे लगाए गए टैरिफ के बाद कुछ देश शायद थोड़ा समायोजन करेंगे, लेकिन यह इस बात पर निर्भर करेगा कि उनके पास कोई वैध कारण है या नहीं.

14 देशों पर लगा कितना-कितना टैरिफ?
जापान ने बीते सप्ताह एयरफोर्स वन में पत्रकारों को संबोधित करते हुए ये कहा था कि उन्होंने दर्जनभर देशों के लिए टैरिफ लेटर पर साइन कर दिए हैं और इसका ऐलान सोमवार को किया जाएगा. अब इस लिस्ट में शामिल 14 देशों पर Trump Tariff Bomb फूट गया है और नया टैरिफ 1 अगस्त 2025 से लागू होने वाला है. गौरतलब है कि टैरिफ पर 90 दिन की छूट की डेडलाइन 9 जुलाई को खत्म होने वाली थी लेकिन इसे अगस्त की पहली तारीख तक बढ़ाया गया है. ट्रंप द्वारा तमाम देशों पर लगाया गया टैरिफ 25 से 40 फीसदी तक है. इसकी लिस्ट पर नजर डालें, तो…

देश नया ट्रंप टैरिफ
जापान 25%
साउथ कोरिया 25%
म्यांमार 40%
लाओस 40%
दक्षिण अफ्रीका 30%
कजाकिस्तान 25%
मलेशिया 25%
ट्यूनीशिया 25%
इंडोनेशिया 32%
बोस्निया 30%
बांग्लादेश 35%
सर्बिया 35%
कंबोडिया 36%
थाईलैंड 36%

कहां अटकी है India-US ट्रेड डील?
भारत और अमेरिका के बीच व्यापार समझौते को लेकर लंबी बातचीत हो चुकी है, लेकिन समझौते पर अभी तक आखिरी मुहर नहीं लग सकी है. इसके पीछे के कारणों को देखें, तो अमेरिका भारत पर उसके एग्रीकल्‍चर और डेयरी प्रोडक्‍ट्स के इम्‍पोर्ट पर टैरिफ कटौती करके भारतीय बाजार को उसके सामानों के लिए खोलने की डिमांड कर रहा है और इसके साथ ही ऑटो समेत अन्‍य सेक्‍टरों में भी उसकी टैरिफ कम करने की मांग की जा रही है. तो वहीं दूसरी ओर भारत सरकार की ओर से साफ कर दिया गया है कि वो एग्रीकल्‍चर और डेयरी सेक्‍टर पर किसी भी समझौते के पक्ष में नहीं है.

Share:

  • MP : रीवा की नर्सिंग छात्राओं के साथ लैंगिक उत्पीडऩ, 80 छात्राओं ने डॉक्टर पर लगाए गंभीर आरोप

    Tue Jul 8 , 2025
    रीवा. विंध्य (Vindhya) के सबसे बड़े अस्पताल में नर्सिंग छात्राओं (nursing students) ने विभाग के डॉक्टर (doctor) पर लैंगिक उत्पीड़न, दुर्व्यवहार (Sexual harassment) सहित अन्य गंभीर आरोप लगाए है. छात्राओं ने सामूहिक रूप से इसकी शिकायत दर्ज कराई है. मामला उजागर होने के बाद नर्सिंग छात्रों की सुरक्षा को लेकर प्राचार्य ने वार्ड में उनके […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved