img-fluid

किसानों की शिकायत पर भड़के डोनाल्ड ट्रंप, भारतीय चावल और कनाडाई खाद पर नए टैरिफ लगाने के संकेत

December 09, 2025

वाशिंगटन. अमेरिकी राष्ट्रपति (us President) डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने संकेत दिए हैं कि वह भारत (India) से आने वाले चावल (rice) और कनाडा (Canada) से आयातित फर्टिलाइजर (fertilizer) पर नए टैरिफ लगा सकते हैं। यह बयान तब आया, जब व्हाइट हाउस में उन्होंने अमेरिकी किसानों के लिए 12 अरब डॉलर की नई सहायता का एलान किया। ट्रंप ने दावा किया कि भारत, वियतनाम और थाईलैंड जैसे देशों से आने वाला चावल अमेरिकी किसानों को नुकसान पहुंचा रहा है।

नया टैरिफ लगाने वाले हैं ट्रंप!
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कृषि आयात पर नए टैरिफ लगाने के स्पष्ट संकेत दिया है। जिसमें साफ तौर पर भारतीय चावल और कनाडाई खाद शामिल किए जा सकते हैं। राष्ट्रपति ट्रंप का यह संकेत अमेरिकी किसानों की शिकायत के बाद आया है, जिसके बाद ट्रंप नए टैरिफ लागू कर सकते हैं। व्हाइट हाउस में आयोजित गोलमेज बैठक में बोलते हुए ट्रंप ने कहा कि सरकार उन दावों की जांच करेगी कि देश अमेरिकी बाजार में कम कीमत वाला चावल डंप कर रहे हैं।


ट्रंप ने व्हाइट हाउस में अमेरिकी किसानों के लिए 12 अरब डॉलर के नए समर्थन पैकेज की घोषणा की। उन्होंने कहा कि आयात घरेलू उत्पादकों के लिए चुनौती बन रहा है और उन्होंने इस मुद्दे को सुलझाने की अपनी मंशा दोहराई। कनाडा से आने वाले खाद को लेकर भी ट्रंप ने कहा कि यदि जरूरत पड़ी तो उस पर “बहुत कड़े टैरिफ” लगाए जाएंगे ताकि घरेलू उत्पादन को बढ़ावा दिया जा सके।

अमेरिकी किसानों की शिकायत के बाद एक्शन!
अमेरिकी किसान लगातार बढ़ती लागत और विदेशी आयात के दबाव की शिकायत कर रहे हैं। चुनावी समर्थन आधार माने जाने वाले किसानों को साधने के लिए ट्रंप प्रशासन लगातार नई नीतियों पर विचार कर रहा है। राष्ट्रपति ने कहा कि वह अमेरिका में भारतीय चावल की कथित डंपिंग पर “ध्यान” देंगे। किसानों ने चावल की गिरती कीमतों की ओर इशारा करते हुए दावा किया है कि भारत, वियतनाम और थाईलैंड जैसे देशों से आयात उनकी फसलों को नुकसान पहुंचा रहा है।

ट्रंप ने कहा , “उन्हें डंपिंग नहीं करनी चाहिए। मेरा मतलब है, मैंने यह सुना है, मैंने यह दूसरों से सुना है। आप ऐसा नहीं कर सकते।” उन्होंने स्थानीय उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए कनाडा से आने वाले उर्वरक पर संभावित टैरिफ उपायों का भी सुझाव दिया। उन्होंने कहा, “काफी मात्रा में उर्वरक कनाडा से आता है, इसलिए अगर हमें जरूरत पड़ी तो हम उस पर बहुत कड़े टैरिफ लगाएंगे, क्योंकि इसी तरह आप यहां मजबूती चाहते हैं।”

भारत और कनाडा दोनों के साथ व्यापार वार्ताएं फिलहाल किसी बड़े समाधान के बिना जारी हैं। इस साल की शुरुआत में ट्रंप प्रशासन भारत पर 50% तक टैरिफ लगा चुका है। इस सप्ताह एक अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल भारत आ रहा है, हालांकि किसी बड़ी प्रगति की संभावना कम मानी जा रही है। कनाडा के साथ भी ट्रंप पहले कई बार व्यापार समझौते की शर्तों की समीक्षा की धमकी दे चुके हैं। हालिया बयान इस दिशा में फिर से तनाव बढ़ने का संकेत दे रहे हैं।

Share:

  • PAK के पहले CDF बनते ही आसिम मुनीर की भारत को चेतावनी, कहा- हमारा अगला जवाब और भी सख्त होगा

    Tue Dec 9 , 2025
    नई दिल्‍ली । पाकिस्तान (Pakistan) के पहले CDF यानी चीफ ऑफ डिफेंस फोर्सेज (Chief of Defence Forces) नियुक्त होने के बाद फील्ड मार्शल आसिम मुनीर (Field Marshal Asim Munir) ने भारत (India) का जिक्र कर दिया। अपने पहले ही संबोधन में उन्होंने कहा कि पाकिस्तान का अगला जवाब और भी सख्त होगा। मई में हुए […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved