img-fluid

अक्टूबर में डोनाल्ड ट्रंप-जिनपिंग की हो सकती है मुलाकात, दक्षिण कोरिया जाने की तैयारी कर रहे अमेरिकी राष्ट्रपति

September 07, 2025

वॉशिंगटन. अमेरिकी राष्ट्रपति (us President) डोनाल्ड ट्रंप (donald trump) इस साल अक्टूबर में दक्षिण कोरिया (South Korea) का दौरा कर सकते हैं। राष्ट्रपति ट्रंप दक्षिण कोरिया में आयोजित होने वाले एशिया प्रशांत आर्थिक सहयोग शिखर सम्मेलन में शामिल हो सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि दक्षिण कोरिया में ट्रंप की चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग (Xi Jinping) के साथ द्विपक्षीय मुलाकात हो सकती है। हालांकि अभी तक इसका आधिकारिक एलान नहीं हुआ है।

शिखर सम्मेलन के दौरान हो सकती है द्विपक्षीय बैठक
अमेरिकी मीडिया संस्थान सीएनएन ने शनिवार को ट्रंप प्रशासन के अधिकारियों के हवाले से यह जानकारी दी। रिपोर्ट में बताया गया कि अमेरिकी राष्ट्रपति और उनके शीर्ष सलाहकार एशिया-प्रशांत आर्थिक सहयोग के व्यापार मंत्रियों की बैठक की तैयारी कर रहे हैं। अक्तूबर के अंत में और नवंबर की शुरुआत में ग्योंगजू में होने वाले एशिया प्रशांत आर्थिक सहयोग शिखर सम्मेलन को ट्रंप और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच मुलाकात के एक महत्वपूर्ण अवसर के रूप में देखा जा रहा है। अधिकारियों के हवाले से कहा गया है कि शिखर सम्मेलन के दौरान ट्रंप-जिनपिंग के बीच द्विपक्षीय बैठक के बारे में गंभीर चर्चाएं चल रही हैं, लेकिन अभी तक कोई ठोस योजना नहीं बनी है।


किम जोंग उन से भी मिल सकते हैं ट्रंप
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पिछले महीने शी जिनपिंग और ट्रंप के बीच फोन पर बातचीत हुई थी, जिसमें जिनपिंग ने ट्रंप को उनकी पत्नी के साथ चीन आने का न्योता दिया था। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी इस पर सहमति जताई थी। हालांकि दौरे की कोई तारीख तय नहीं हुई थी। दक्षिण कोरिया में ट्रंप की मुलाकात उत्तर कोरियाई शासक किम जोंग उन से भी हो सकती है। हालांकि अभी तय नहीं है कि किम जोंग उन एशिया प्रशांत आर्थिक सहयोग शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे या नहीं।

पिछले हफ्ते दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति ली जे म्युंग ने व्हाइट हाउस का दौरा किया था तो उन्होंने ट्रंप को APEC शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया था और सुझाव दिया था कि यह आयोजन अमेरिकी राष्ट्रपति को किम से मिलने का अवसर प्रदान कर सकता है। डोनाल्ड ट्रंप की दक्षिण कोरिया की अपेक्षित यात्रा ऐसे समय में हो रही है जब शी जिनपिंग और किम दोनों के साथ उनके संबंध तनावपूर्ण हैं। इस महीने की शुरुआत में तियानजिन में संपन्न हुए शंघाई सहयोग संगठन (SCO) शिखर सम्मेलन को लेकर वाशिंगटन में खलबली मची हुई है, जहां शी जिनपिंग ने उत्तर कोरियाई शासक किम जोंग उन, रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मेजबानी की थी। ट्रंप ने इन बैठकों की आलोचना की थी।

Share:

  • बिहार विधानसभा चुनाव में दो एयर एंबुलेंस की होगी तैनाती, 10 सितंबर को निर्वाचन आयोग की सीईओ के साथ बैठक

    Sun Sep 7 , 2025
    पटना । बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Elections) को लेकर चुनाव आयोग (Election Commission) की बिहार के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी (सीईओ) के साथ बैठक 10 सितंबर को दिल्ली में होगी। जानकारी के अनुसार, उस दिन चुनाव आयोग ने दिल्ली में सभी राज्यों के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करने का निर्णय लिया है। […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved