img-fluid

केजरीवाल का फॉर्मूला डोनाल्ड ट्रंप को आया पसंद, अमेरिकियों को फ्री में बिजली अगर…

October 11, 2024

नई दिल्ली: अमेरिका (America) में नवंबर में राष्ट्रपति चुनाव (Presidential Election) होने हैं. भारत की ही तरह देश के नागरिकों से तरह-तरह के चुनावी वादे किए जा रहे हैं. अब दिल्लीवालों की ही तरह अमेरिकी नागरिकों को मुफ्त में बिजली (Free Electricity) मिलेगा. दरअसल, मिशिगन में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप (Ddonald Trump) ने कहा है कि मैं 12 महीनों के भीतर ऊर्जा और बिजली की कीमत आधी कर दूंगा. हम अपने पर्यावरण संबंधी अनुमोदनों में गंभीरता से तेजी लाएंगे और अपनी बिजली क्षमता को जल्दी से दोगुना कर देंगे. इससे मुद्रास्फीति कम होगी और अमेरिका और मिशिगन फैक्ट्री बनाने के लिए धरती पर सबसे अच्छी जगह बनेंगे.

डोनाल्ड ट्रंप के वीडियो को दिल्ली के पूर्व सीएम और आम आदमी पार्टी मुखिया अरविंद केजरीवाल ने शेयर किया है.इस वीडियो को शेयर करते हुए केजरीवाल ने लिखा कि ट्रंप ने घोषणा की है कि वे बिजली की दरें आधी कर देंगे. अमेरिका में मुफ्त की रेवड़ी पहुंचेगी. आपको बताते चलें कि भारत में जैसे ही चुनावी दौर आता है, सभी पार्टियां मुफ्त की रेवड़ियां यानी कि वादे करने लगती हैं. नेता जनता को लुभाने के लिए कई वादें करते हैं. कई जैसे कि दिल्ली में महिलाओं को मुफ्त में बस सर्विस, 200 यूनिट बिजली फ्री… ऐसे वादे कई राज्यों में चल रहे हैं और निभाए भी जा रहे हैं. इस प्रकार की रेवड़ी अमेरिकी चुनाव में पहली बार देखने को मिल रही है.


केजरीवाल ने जिस वीडियो को शेयर किया है. उसमें ट्रंप कहते दिख रहे, ‘मिशिगन में रैली को संबोधित करते हुए ट्रंप ने कहा कि राष्ट्रपति के चुनाव खत्म होने के बाद अगर मैं पद ग्रहण के 12 महीने के भीतर-भीतर बिजली के बिल, जिसमें कार, एयर कंडिशन और ऊर्जा बिल है और साथ ही गैसोलीन का प्राइस 50% तक कम कर दिया जाएगा. हमारे पास इससे डिल करने का पावर है. हमें ना जहाज की जरूरत है ना ही लंबी ट्रेन की. हमारे पास सबकुछ है. हमें पाइप लाइन बनाना है, यह ट्रेन से ढोने के अपेक्षा काफी किफायती और सुरक्षित है.’

Share:

  • 'हिंदुस्तान में बंटवारा सही से नहीं हुआ', गिरिराज सिंह के बयान पर कांग्रेस ने की एक्शन की मांग

    Fri Oct 11 , 2024
    पटना: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने हिंदुत्व को लेकर मुजफ्फरपुर में जो बयान दिया है, उसको लेकर बिहार का सियासी पारा तेज हो गया है. गिरिराज सिंह के बयान को लेकर अलग-अलग नेता उन पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. दरअसल केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह 18 अक्टूबर से भागलपुर से हिन्दू स्वाभिमान यात्रा निकालेंगे. […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved