
वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार को पोलैंड के राष्ट्रपति आंद्रेज डूडा से मुलाकात की। यह बैठक कंजरवेटिव पॉलिटिकल एक्शन कॉन्फ्रेंस के दौरान हुई। इस मुलाकात में राष्ट्रपति ट्रंप ने पोलैंड और अमेरिका के करीबी रिश्तों को दोहराया और राष्ट्रपति डूडा की तरफ से देश के रक्षा बजट को बढ़ाने के फैसले की सराहना की।
व्हाइट हाउस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जानकारी देते हुए कहा, ‘सीपीएसी के इतर राष्ट्रपति ट्रंप ने पोलिश राष्ट्रपति आंद्रेज डूडा से मुलाकात की और हमारे मजबूत रिश्तों को दोहराया।
Backstage at CPAC, President Trump met with President Andrzej Duda of Poland and reaffirmed our close alliance. President Trump also praised President @AndrzejDuda for Poland’s commitment to increase their defense spending. 🇺🇸🇵🇱 pic.twitter.com/KAim69RXoe
— The White House (@WhiteHouse) February 22, 2025
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved