img-fluid

अमेरिका में कई जगह रहस्यमयी ड्रोन्स देखे जाने पर लोगों से बोले डोनाल्ड ट्रंप, ‘जहां दिखे मार गिराओ’

December 14, 2024

वॉशिंगटन । अमेरिका (America) के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने देश के विभिन्न हिस्सों में दिखाई दे रहे रहस्यमयी ड्रोन्स (Drones) को ‘मार गिराने’ का आह्वान किया है। दरअसल सबसे पहले ये ड्रोन्स न्यू जर्सी में दिखाई दिए थे और उसके बाद से देश के विभिन्न हिस्सों में ये दिख चुके हैं। संघीय सरकार और व्हाइट हाउस ने कहा है कि इन ड्रोन्स से राष्ट्रीय सुरक्षा को कोई खतरा नहीं है और न ही इसमें किसी विदेशी ताकत का हाथ होने के सबूत मिले हैं। हालांकि अभी इनकी जांच चल रही है।

ट्रंप ने कहा- मार गिराओ
इस बीच नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया मंच ट्रुथ पर साझा एक पोस्ट में लिखा कि ‘पूरे देश में रहस्यमयी ड्रोन्स देखे गए हैं। क्या सरकार की जानकारी के बिना कुछ ऐसा हो सकता है? मुझे ऐसा नहीं लगता।’ ट्रंप ने सरकार को संबोधित करते हुए कहा कि लोगों को अभी बता दें वरना लोग उन्हें मार गिराएं।’ इस पोस्ट के अंत में डोनाल्ड ट्रंप ने अपने हस्ताक्षर भी किए हैं।

होमलैंड सुरक्षा विभाग और FBI ड्रोन्स दिखने की इन घटनाओं की जांच कर रहे हैं। साथ ही राज्य और स्थानीय कानून प्रवर्तन भी इसके लिए मिलकर काम कर रही हैं। व्हाइट हाउस से जारी बयान में कहा गया है कि तस्वीरों को देखकर पता चलता है कि ये मानवयुक्त विमान हैं, जिन्हें वैध रूप से संचालित किया जा रहा है। हालांकि अभी तक किसी भी प्रतिबंधित क्षेत्र में ये ड्रोन्स नहीं दिखाई दिए हैं।


सीनेटर्स ने एफबीआई को लिखी चिट्ठी
सीनेटर कर्स्टन गिलिब्रैंड, चक शूमर और कोरी बुकर और एंडी किम ने डीएचएस, एफबीआई और संघीय उड्डयन प्रशासन को एक पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने कहा कि ‘नवंबर के अंत से, न्यूयॉर्क और उत्तरी न्यू जर्सी में लोगों ने रात में बिना किसी कारण के ड्रोन देखे जाने की कई घटनाओं की सूचना दी है, जिससे निवासियों और स्थानीय कानून प्रवर्तन दोनों चिंतित हैं’।

उन्होंने ये भी बताया कि ‘पिछले एक साल में संयुक्त राज्य अमेरिका के अंदर और बाहर संवेदनशील सैन्य स्थलों पर ड्रोन्स से घुसपैठ की घटनाएं हुई हैं। ऐसे में इन ड्रोन्स से नागरिक क्षेत्रों को उत्पन्न संभावित खतरे से सुरक्षा जोखिम बना हुआ है। न्यू जर्सी के सांसद जोश गॉटहाइमर ने शुक्रवार को संघीय कानून प्रवर्तन एजेंसियों, जिनमें FBI और DHS शामिल हैं, से आग्रह किया कि वे राज्य और स्थानीय कानून प्रवर्तन एजेंसियों को ऐसे हथियार तैनात करने की अनुमति देने की मांग की हैं, जो सुरक्षित रूप से उन ड्रोन को मार गिरा सकें।

Share:

  • भूमिपूजन में स्वामी सहजानंद (Swami Sehajanand) के सानिध्य में महामृत्युंजय यंत्र स्थापना

    Sat Dec 14 , 2024
    हिसार . शनिवार को हिसार (Hisar) के मैय्यड़ में भूमि पूजन (Bhoomi Pujan) समारोह के दौरान स्वामी सहजानंद (Swami Sehajanand) के सानिध्य में दिव्य महामृत्युंजय यंत्र (Mahamrityunjaya Yantra) की स्थापना की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाया गया। इस समारोह में सेलिब्रिटी एस्ट्रोलॉजर प्रद्युम्न और हिसार की विधायक (MLA) श्रीमती सावित्री जिंदल (Smt. Savitri Jindal) ने […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved