img-fluid

डोनाल्ड ट्रंप और पुतिन की फोन पर बातचीत; रूसी राष्ट्रपति ने मॉस्को आने का दिया न्यौता

February 13, 2025

नई दिल्ली । अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप(US President Donald Trump) और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन(Russian President Vladimir Putin) ने बुधवार को फोन कॉल पर बातचीत(conversation on a phone call) की है। दोनों नेताओं ने इस दौरान यूक्रेन में बीते तीन साल से चल रही जंग को खत्म करने को लेकर चर्चा की है। वहीं ट्रंप और पुतिन ने भविष्य में मिलने पर सहमति भी जताई है। रूस की ओर से एक बयान जारी कर बताया गया है कि पुतिन ने ट्रंप को मॉस्को आने के लिए आमंत्रित किया है। वहीं ट्रंप ने कहा है कि यूक्रेन में जंग में हो रही मौतों को रोकने का समय आ गया है। गौरतलब है कि ट्रंप ने कई मौकों पर कहा है कि अगर वह उस वक्त अमेरिका के राष्ट्रपति होते तो यह जंग कभी शुरू ही नहीं होती। बता दें कि 2022 के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति और रूसी राष्ट्रपति के बीच पहली बार बातचीत हुई है।


क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने इस बातचीत पर जानकारी देते हुए कहा कि पुतिन और ट्रंप ने मिडिल ईस्ट, द्विपक्षीय संबंधों, यूक्रेन में चल रही जंग और अमेरिका और रूस के बीच कैदियों की अदला-बदली पर चर्चा की। पेसकोव ने बताया, “रूसी राष्ट्रपति ने अमेरिकी राष्ट्रपति को मॉस्को आने के लिए आमंत्रित किया है और आपसी हित के उन क्षेत्रों में तत्परता जताई है।” उन्होंने आगे कहा, “पुतिन और ट्रंप ने व्यक्तिगत संपर्क जारी रखने पर भी सहमति जताई है, वह आमने सामने बैठकर भी बातचीत कर सकते हैं।”

वहीं ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया साइट ट्रुथ पर बताया किया कि उन्होंने बुधवार को यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की को बातचीत के बारे में सूचित करने के लिए कॉल करने की योजना बनाई है। ट्रंप ने लिखा, “हम रूस और यूक्रेन के युद्ध में होने वाली मौतों को रोकना चाहते हैं। राष्ट्रपति पुतिन ने मेरे बहुत मजबूत आदर्श वाक्य, ‘कॉमन सेंस’ का भी इस्तेमाल किया। हम दोनों इस पर दृढ़ता से विश्वास करते हैं। हम एक-दूसरे के देशों का दौरा करने पर भी सहमत हुए।”

Share:

  • राहुल गांधी कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए सबसे बेहतर विकल्प, खड़गे से ज्यादा सचिन पायलट बने जनता की पसंद : सर्वे

    Thu Feb 13 , 2025
    नई दिल्‍ली । कांग्रेस (Congress) की कमान भले ही अभी मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) के हाथ में हो लेकिन लोगों का मानना है कि राहुल गांधी (Rahul Gandhi) अध्यक्ष पद के लिए सबसे बेहतर विकल्प हैं. दिल्ली में विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Election) के बीच ‘देश का मिजाज’ सर्वे किया गया था, जिसके नतीजे बुधवार […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved