img-fluid

डोनाल्ड ट्रंप ने पत्रकारों के सामने अपने ही स्टाफ को लगाई डांट, जानें वजह

August 26, 2025

डेस्क। अमेरिका (America) के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) कब किस तरह से रिएक्ट करेंगे इस बारे में सिर्फ वो ही जानते हैं। ट्रंप कब क्या कर दें, क्या बोल दें इस बारे में कुछ भी नहीं कहा जा सकता है। अब डोनाल्ड ट्रंप के बारे में एक और बात सामने आई है कि जब वो बोल रहे होते हैं तो किसी की नहीं सुनते हैं और बीच में किसी प्रकार का डिस्टर्बेंस होने पर भड़क उठते हैं।

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने सोमवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अपनी बात कह रहे थे। ट्रंप बात कह ही रहे थे कि इसी दौरान कमरे में मौजूद किसी शख्स का फोन बजने लगा। इसके बाद तो ट्रंप ने एक्शन लेते हुए उस शख्स को कमरे से बाहर निकल जाने को कह दिया जिसका फोन बजा था। द डेली मेल ने अपने रिपोर्ट में इस बात की पुष्टि की है कि ट्रंप ने जिस इंसान को ओवल ऑफिस से बाहर निकाला था वो कोई और नहीं बल्कि व्हाइट हाउस के स्टाफ सचिव विल शार्फ थे।


ट्रंप ने जो किया उस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दरअसल, कई एग्जीक्यूटिव ऑर्डर पर साइन करने के बाद ट्रंप मीडिया के सवालों के जवाब दे रहे थे। इसी दौरान एक रिपोर्टर ने राष्ट्रपति ट्रंप से अमेरिकी सरकार की ओर से इंटेल का एक हिस्सा खरीदने के उनके हालिया फैसले के बारे में पूछा। ट्रंप ने इसका जवाब देते हुए कहा, ‘जैसा कि आप जानते हैं कि शेयर बाजार शुक्रवार को लगभग एक हजार प्वाइंट ऊपर चला गया और यह ऊपर इसलिए नहीं गया…’ इससे पहले की ट्रंप अपना जवाब पूरा कर पाते, किसी का फोन बजने लगा। ट्रंप आवाज सुनते ही अचानक से रुक गए। ट्रंप ने पूछा, ‘हैलो, यह कौन है…वहां पीछे कौन है? ठीक है, कमरे से बाहर निकलो!’

Share:

  • 'जन्म से कांग्रेसी, मरते दम तक कांग्रेसी ही रहूंगा', RSS का गीत गाने वाले DK शिवकुमार ने मांगी माफी

    Tue Aug 26 , 2025
    बेंगलुरु। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) का प्रार्थना गीत (Prayer Song) गाकर पार्टी के भीतर आलोचनाओं का सामना कर रहे कर्नाटक (Karnataka) के डिप्टी सीएम डी. के. शिवकुमार (DK Shivakumar) ने मंगलवार को कहा कि राज्य विधानसभा (state assembly) में संगठन का गीत गाने से अगर किसी की भावनाएं आहत हुई हैं तो वह माफी (Apologize) […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved