img-fluid

डोनाल्ड ट्रंप ने ‘दोस्त’ मोदी को अमेरिका से भेजा खास तोहफा, गिफ्ट पर लिखा- यू आर ग्रेट

October 12, 2025

नई दिल्‍ली । भारत (India) में अमेरिकी राजदूत सर्जियो गोर (US Ambassador Sergio Gor) ने शनिवार को पीएम मोदी (PM Narendra Modi) के साथ मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने राष्ट्रपति ट्रंप (President Donald Trump) द्वारा भेजे गए गिफ्ट (पीएम मोदी और राष्ट्रपति ट्रंप के साथ वाली तस्वीर) और खास संदेश को भी प्रधानमंत्री मोदी को सौंपा। इस तस्वीर पर ट्रंप ने अपने ‘दोस्त’ मोदी को संबोधित करते हुए लिखा, “मिस्टर प्राइम मिनिस्टर, यू आर ग्रेट”।

पिछले कुछ महीनों से दोनों देशों के बीच चल रहे टैरिफ तनाव को देखते हुए यह बैठक अहम मानी जा रही है। इसमें दोनों ने रक्षा, व्यापार और टेक्नोलॉजी सहित कई द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा की। प्रधानमंत्री मोदी ने नए गोर के कार्यकाल में भारत और अमेरिका के द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने की आशा व्यक्त की है। सर्गेई गोर इस समय पर 6 दिवसीय दौरे पर आए हुए हैं, यहां वह कई भारतीय अधिकारियों से भी मिल रहे हैं।


सोशल मीडिया साइट एक्स पर गोर के साथ एक तस्वीर साझा करते हुए पीएम मोदी लिखा कि उन्हें इस बात का भरोसा है कि अमेरिका के नए राजदूत के कार्यकाल में दोनों देशों की साझेदारी और भी ज्यादा मजबूत होगी। उन्होंने लिखा, “अमेरिका के मनोनीत राजदूत सर्जियो गोर का स्वागत करके मुझे बहुत खुशी हुई है।”

गोर ने पीएम मोदी के साथ हुई अपनी मीटिंग को खास बताया। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप, पीएम मोदी को अपना निजी दोस्त मानते हैं। इसके साथ ही अमेरिका हमेशा से ही भारत के साथ अपने संबंधों को खास महत्व देता है।

पीएम मोदी के साथ हुई बैठक के पहले गोर ने विदेश मंत्री एस जयशंकर, एनएसए अजित डोभाल और विदेश सचिव विक्रम मिस्त्री से भी मुलाकात की। इसके बाद उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा, “आज यहाँ उपस्थित होना मेरे लिए सम्मान और सौभाग्य की बात है। हमने अभी प्रधानमंत्री मोदी के साथ एक अद्भुत बैठक पूरी की है, जहाँ हमने रक्षा, व्यापार और टेक्नोलॉजी सहित द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा की। हमने महत्वपूर्ण खनिजों के महत्व और दोनों देशों के लिए उनके महत्व पर भी चर्चा की। अमेरिका भारत के साथ अपने संबंधों को महत्व देता है और राष्ट्रपति डोनाल्ड जे. ट्रम्प और प्रधानमंत्री मोदी के सशक्त नेतृत्व में, मैं दोनों देशों के भविष्य को लेकर आशावादी हूँ।”

Share:

  • टेस्ट क्रिकेट में बतौर कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा रन बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड किसके नाम? देखें लिस्‍ट

    Sun Oct 12 , 2025
    नई दिल्‍ली । शुभमन गिल(Shubman Gill) बतौर कप्तान टेस्ट क्रिकेट(Test cricket) में 1000 रन पूरे कर चुके हैं, मगर उन्हें कप्तान के रूप में इस फॉर्मेट (Format)में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाजों की लिस्ट में शामिल होने के लिए खूब मेहनत करनी होगी। ग्रीम स्मिथ के नाम वर्ल्ड रिकॉर्ड साउथ अफ्रीका के पूर्व […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved