
वॉशिंगटन । अमेरिका (America) के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) जल्द ही अपने रूसी समकक्ष व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) से मुलाकात करेंगे। ट्रंप ने सोमवार को कहा कि वह अगले हफ्ते अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति का पदभार ग्रहण करने के बाद रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मिलने की योजना बनाएंगे। हालांकि, उन्होंने बैठक के लिए कोई समय-सीमा नहीं बताई। अगर ऐसा हुआ तो फरवरी 2022 में यूक्रेन के साथ रूस के युद्ध शुरू होने के बाद से दोनों देशों के नेताओं के बीच यह पहली बैठक होगी।
ट्रंप ने क्या कहा?
युद्ध को समाप्त करने की उनकी रणनीति के बारे में पूछे जाने पर ट्रंप ने कहा कि ठीक है, केवल एक ही रणनीति है और यह पुतिन पर निर्भर है। मैं कल्पना नहीं कर सकता कि जिस तरह से यह हुआ है, उससे वह बहुत खुश हैं, क्योंकि यह उनके लिए भी बिल्कुल अच्छा नहीं रहा है। मुझे पता है कि वह मिलना चाहते हैं और मैं बहुत जल्दी मिलने जा रहा हूं। मैं इसे पहले ही कर लेता लेकिन…आपको कार्यालय जाना होगा। कुछ चीजों के लिए आपको वहां मौजूद रहना होगा।
माइक वाल्ट्ज ने क्या कहा?
इससे पहले अमेरिकी कांग्रेस के भावी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार माइक वाल्ट्ज ने रविवार को कहा कि उन्हें आने वाले दिनों और हफ्तों में ट्रंप और पुतिन के बीच बातचीत की उम्मीद है।
हजारों लोग मारे गए, लाखों लोग विस्थापित
रूस के यूक्रेन पर आक्रमण के कारण हजारों लोग मारे गए, लाखों लोग विस्थापित हुए और 1962 के क्यूबा मिसाइल संकट के बाद से मॉस्को और पश्चिम के बीच संबंधों में सबसे बड़ी दरार पैदा हुई। अब सभी निगाहें इस पर हैं कि कैसे रूस और यूक्रेन जंग रोककर शांति कायम करते हैं?
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved