img-fluid

डोनाल्ड ट्रंप को कोर्ट से बड़ा झटका, न्यूयॉर्क टाइम्स के खिलाफ मुकदमा खारिज, जानें पूरा मामला

September 20, 2025

नई दिल्‍ली । राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (President Donald Trump) न्यूयॉर्क टाइम्स अखबार और इसके चार पत्रकारों के खिलाफ सोमवार को 15 अरब डॉलर का मानहानि(defamation)का मुकदमा दायर(filed suit)किया था, जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया। यह मुकदमा न्यूयॉर्क टाइम्स की दशकों पुरानी रिपोर्टिंग को लेकर था, जिसमें दिवंगत यौन अपराधी जेफरी एपस्टीन के साथ उनके संबंधों का भी जिक्र था।

रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिकी जिला न्यायाधीश स्टीवन मेरीडे ने ट्रंप को संशोधित शिकायत दर्ज करने के लिए 28 दिन का समय दिया है। मेरीडे ने कहा कि ट्रंप ने संघीय नियमों का उल्लंघन किया है, जिसके तहत उन्हें स्पष्ट बयान देना जरूरी है। उन्हें यह बताना होगा कि राहत क्यों मिलनी चाहिए और शिकायत अपमानजनक शब्दों या किसी विरोधी के खिलाफ गुस्सा दिखाने का मंच नहीं है।


ट्रंप की शिकायत में क्या

फ्लोरिडा के अमेरिकी जिला न्यायालय में दायर मुकदमे में अखबार के दो पत्रकारों द्वारा लिखे गए और 2024 के चुनाव से पहले प्रकाशित कई लेखों और एक किताब का उल्लेख है। इसमें दावा किया गया कि ये न्यूयॉर्क टाइम्स की ट्रंप के खिलाफ जानबूझकर और दुर्भावनापूर्ण मानहानि की दशकों पुरानी प्रवृत्ति का हिस्सा हैं। मुकदमे में कहा गया कि प्रतिवादियों ने बयानों को लापरवाही से, उनके झूठ होने की जानकारी के साथ, या उनकी सच्चाई-झूठ की अनदेखी करते हुए प्रकाशित किया।

ट्रुथ सोशल पर एक पोस्ट में मुकदमे की घोषणा करते हुए ट्रंप ने न्यूयॉर्क टाइम्स पर उनके बारे में झूठ बोलने और बदनाम करने का आरोप लगाया और कहा कि यह रेडिकल लेफ्ट डेमोक्रेट पार्टी का ‘आभासी मुखपत्र’ बन गया है। इस दौरान ट्रंप ने अन्य मीडिया संस्थानों पर भी हमला बोला, जिसमें जुलाई में द वॉल स्ट्रीट जर्नल और मीडिया कारोबारी रूपर्ट मर्डोक के खिलाफ 10 अरब अमेरिकी डॉलर का मानहानि मुकदमा दायर करना भी शामिल है। अखबार ने जेफरी एपस्टीन के साथ ट्रंप के संबंधों पर एक खबर प्रकाशित की थी।

Share:

  • MP में भारी पड़ी इंस्टाग्राम की दोस्ती, AI से अश्लील वीडियो बना नाबालिग को ब्लैकमेल करने लगा युवक

    Sat Sep 20 , 2025
    नई दिल्‍ली । मध्य प्रदेश(Madhya Pradesh) के भिंड जिले से एक अलर्ट करने वाला मामला सामने आया है, जहां एक अनजान युवक के साथ इंस्टाग्राम पर हुई दोस्ती(Friendship started on Instagram) के बाद वीडियो कॉल(Video call) पर बात करना एक नाबालिग(minor) को भारी पड़ गया। उस युवक ने लड़की के फर्जी वीडियो बना लिए और […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved