img-fluid

डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान को धमकाया, बोले-हर हूती हमले के लिए तेहरान होगा जिम्मेदार…

March 18, 2025

नई दिल्ली. व्हाइट हाउस (White House) ने ईरान (Iran) को चेतावनी देते हुए सोमवार को कहा कि उसे अमेरिका (America) को गंभीरता से लेना चाहिए. व्हाइट हाउस की ओर से राष्ट्रपति ट्रंप (Donald Trump) के बयान को दोहराते हुए कहा गया कि अगर यमन में हूती (Houthi) विद्रोहियों द्वारा कोई हमला किया जाता है तो इसके लिए तेहरान को ही जिम्मेदार माना जाएगा.


व्हाइट हाउस की ओर से बयान में कहा गया है कि यमन में हो रहे हमले को लेकर ट्रंप का इरादा पक्का है और उनकी चेतावनियों को नजरअंदाज नहीं किया जाना चाहिए. दरअसल, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने घोषणा की है कि वे यमन के तेहरान समर्थित हूती विद्रोहियों द्वारा भविष्य में किए जाने वाले किसी भी हमले के लिए सीधे तौर पर ईरान को जिम्मेदार ठहराएंगे.

ट्रंप ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, ‘अब से हूतियों द्वारा चलाई गई हर गोली को ईरान के हथियारों और नेतृत्व से चलाई गई गोली के रूप में देखा जाएगा. ईरान को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया जाएगा और इसके परिणाम भुगतने होंगे और ये परिणाम भयानक होंगे!’

बता दें कि अमेरिका ने यमन में हूती विद्रोहियों पर एयरस्ट्राइक की है. इसमें कम से कम 53 लोगों के मारे जाने की खबर है. हालांकि, अमेरिका के इस हमले का जवाब देते हुए हूती लड़ाकों ने कहा है कि वे लाल सागर में अमेरिकी जहाजों को निशाना बनाना जारी रखेंगे और अमेरिका के हर हमले का जवाब देंगे.

हाल ही में ईरान के सुप्रीम लीडर आयतुल्ला अली खामेनेई ने अमेरिका के साथ न्यूक्लियर डील पर किसी भी तरह की बातचतीत के प्रस्ताव को खारिज कर दिया था. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भेजी गई चिट्ठी के जवाब में उन्होंने उनसे बातचीत करने से इनकार कर दिया था. ट्रंप ने पिछले सप्ताह ऐलान किया था कि उन्होंने खामेनेई को एक चिट्ठी भेजकर न्यूक्लियर डील का प्रस्ताव दिया है.

Share:

  • सोने की कीमत में फिर बड़ा उछाल, चांदी भी पहुंची रिकॉर्ड हाई लेवल पर

    Tue Mar 18 , 2025
    नई दिल्ली। सोने-चांदी की कीमतों (Gold and silver Prices) में सोमवार को बड़ा उछाल आया। एक दिन में सोने-चांदी की कीमतें 1,300 रुपये (Rising Rs 1,300) तक चढ़कर रिकॉर्ड हाई (Reached record high) पर पहुंच गईं। दिल्ली में सोना 90,750 रुपये प्रति 10 ग्राम तो चांदी 1,02,500 प्रति किलोग्राम तक पहुंच गई। इस साल अबतक, […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved