
नई दिल्ली । इटली (Italy) की राजधानी रोम (Rome) में शनिवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (US President Donald Trump) और यूक्रेनी नेता वोलोडिमिर जेलेंस्की (Volodymyr Zelensky) के बीच बैठक हुई है. वेटिकन के सेंट पीटर बेसिलिका में तकरीबन 15 मिनट तक चली इस बैठक के दौरान, दोनों नेताओं ने फ्यूचर में और चर्चा करने के लिए सहमति जताई. व्हाइट हाउस में दोनों नेताओं के बीच हुई कहासुनी के बाद यह पहला मौका था जब उन्होंने आमने-सामने बैठकर बात की.
बैठक के बाद व्हाइट हाउस के कम्युनिकेशंस डायरेक्टर स्टीवन च्युंग ने बताया कि ट्रंप और जेलेंस्की के बीच की यह मुलाकात बेहद उपयोगी रही और इसके बारे में अधिक जानकारी जारी की जाएगी.
दो फीट की दूरी, एक-दूसरे से झुक कर बातचीत की
जेलेंस्की के चीफ ऑफ स्टाफ, आंद्रेई येरमक ने इसे सोशल मीडिया पर “रचनात्मक” मुलाकात बताया. जेलेंस्की के कार्यालय ने रोमन बैठक की कुछ तस्वीरें जारी कीं. एक फोटो में देखा जा सकता है कि अमेरिकी और यूक्रेनी नेता एक बड़े संगमरमर के हॉल में, एक-दूसरे के सामने बैठे हैं, दोनों नेताओं की बीच लगभग दो फीट की दूरी है, लेकिन वे एक-दूसरे की ओर झुके हुए बातचीत में मशगूल हैं.
आमने-सामने की बैठक के बाद एक और बैठक का फैसला
यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की के कार्यालय के प्रवक्ता के मुताबिक, दोनों नेताओं ने शनिवार को बाद में एक और बैठक करने का फैसला लिया, और उनकी टीमें इसके आयोजन के लिए काम कर रही हैं. यह बैठक उस समय हो रही है जब यूक्रेन और रूस के बीच संघर्ष को समाप्त करने के लिए बातचीत चल रही है. इस मुलाकात को काफी अहम मानी जा रही है.
यह मुलाकात फरवरी में वाशिंगटन के ओवल ऑफिस में हुए एक बहस के बाद उनकी पहली बैठक थी. एक्सपर्ट मान रहे हैं कि यह बातचीत रूस-यूक्रेन संघर्ष को समाप्त करने की दिशा में एक अहम कदम हो सकती है. रोम में हुई यह बैठक दोनों देशों के बीच सहयोग और विवाद को शांतिपूर्ण तरीके से सुलझाने की दिशा में अहम साबित हो सकती है और इसे अंतरराष्ट्रीय राजनीति के लिए एक सकारात्मक संकेत के रूप में भी देखा जा रहा है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved