img-fluid

अमेरिका में आज से रैलियां कर सकेंगे डोनाल्ड ट्रंप, व्हाइट हाउस की हरी झंडी

October 10, 2020


वॉशिंगटन । अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है वैसे वैसे ही सियासी बयानबाजी बढ़ रही है। राजनीतिक दलों के नेता सार्वजनिक रैलियों में हिस्सा ले रह हैं और वोटरों को लुभाने की कोशिश कर रहे हैं। हाल ही में कोरोना वायरस की चपेट में आए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को व्हाइट हाउस के डॉक्टरों ने आज से सार्वजनिक रैलियों में हिस्सा लेने की अनुमति दे दी है। इसके साथ ही डोनाल्ड ट्रंप के शीर्ष प्रशासनिक अधिकारियों पर दबाव बढ़ गया है।

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के कोरोना संक्रमित होने के 9 दिन बाद आज (शनिवार) से चुनाव अभियान पर दोबारा लौटने के ऐलान के साथ ही, ट्रंप ने कैबिनेट अधिकारियों को उनके सियासी विरोधियों के विरुद्ध अभियोग न चलाने पर लताड़ भी लगाई है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी पहली सार्वजनिक टिप्पणी में जो बिडेन पर जमकर निशाना साधा। इसके अलावा उन्होंने उपराष्ट्रपति पद की डेमोक्रेट दावेदार सीनेटर कमला हैरिस को एक ‘राक्षस’ और ‘कम्युनिस्ट’ कह डाला।

व्हाइट हाउस के डॉक्टरों के द्वारा सार्वजनिक गतिविधियों में लौटने की मंजूरी मिलने के तुरंत बाद डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार देर शाम फ्लोरिडा में चुनाव अभियान रैली में उतरने का ऐलान भी किया। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का यह भी कहना है कि जब आप कोरोना पर मजबूत पकड़ बना लेते हैं तो स्वस्थ हो जाते हैं। डॉ. सीन कॉनले ने कहा है कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अब ठीक हो चुके हैं शनिवार को उनके उपचार का 10वां दिन होगा। जानकारी के लिए आपको बता दें अमेरिका में कोरोना वायरस की वजह से 2.12 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।

Share:

  • धोनी की बेटी जीव को मिली रेप की धमकी

    Sat Oct 10 , 2020
    नई दिल्ली। आईपीएल के इस सीजन में एमएस धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपरकिंग्स का प्रदर्शन कुछ फीका दिख रहा है। ऐसे में शुक्रवार को सोशल मीडिया पर ट्रोल्स ने धोनी को ट्रोल करना शुरू कर दिया। धोनी की टीम की हार से नाराज खुद को फैन्स कहने वाले कुछ बीमार मानसिकता के लोगों ने […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved