वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald trump) हमेशा चौंकाने वाले फैसले लेते रहे हैं। अब ऐसा ही एक ऐलान करते हुए उन्होंने जानकारी दी है कि शुक्रवार को वह न्यूयॉर्क के नए मेयर चुने गए जोहरान ममदानी (Zohran Mamdani) से मुलाकात करेंगे। उन्होंने ममदानी का तीखा विरोध किया था और कहा था कि वह कट्टर वामपंथी हैं, जो अमेरिका के लिए खतरनाक विचारधारा है। अब उन्होंने खुद ही ममदानी से मुलाकात की जानकारी दी है। सोशल मीडिया पर ट्रंप ने बुधवार को पोस्ट करके बताया कि शुक्रवार को वह मिलेंगे। राष्ट्रपति ने मेयर चुनाव के दौरान ममदानी के खिलाफ खड़े हुए पूर्व गवर्नर एंड्रयू कुओमो को वोट डालने की अपील की थी। इसके अलावा ममदानी का तीखा विरोध करते हुए कई बयान भी जारी किए थे।
जोहरान ममदानी ने इस संबंध में मीडिया से बात करते हुए कहा था कि मैंने राष्ट्रपति ट्रंप से मुलाकात का आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि न्यूयॉर्क के लोगों को पर्याप्त सुविधाएं मिलें और वह भी अफोर्डेबल रेट्स पर। इसी के लिए हम बात करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि मैं राष्ट्रपति से यही सवाल करूंगा कि आखिर न्यूयॉर्क के लोगों के साथ खड़ा होने की उनकी बात का क्या अर्थ है। गौरतलब है कि जोहरान ममदानी की मां मीरा नायर भारतीय हैं और इसी के चलते ममदानी के भारतीय कनेक्शन की भी चर्चा होती रही है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved