img-fluid

डोनाल्ड ट्रंप का बड़ा दावा, बोले-सुना है भारत अब रूस से तेल नहीं खरीदेगा, ये अच्छा कदम…

August 02, 2025

वॉशिंगटन. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने उन रिपोर्टों का स्वागत किया, जिनमें कहा गया है कि भारत (India) संभवतः रूस (Russia) से कच्चे तेल (oil) की खरीद बंद कर सकता है. उन्होंने इस संभावना को एक अच्छा कदम बताया, हालांकि यह भी माना कि उन्हें इस बात की सही जानकारी नहीं है कि यह खबर कितनी सटीक है.

समाचार एजेंसी के मुताबिक जब ट्रंप से पूछा गया कि क्या उन्होंने भारत पर जुर्माने या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात करने की कोई योजना बनाई है, इस पर ट्रंप ने जवाब दिया कि मुझे सुनने में आया है कि भारत अब रूस से तेल नहीं खरीदेगा. मैंने ऐसा सुना है, लेकिन मुझे नहीं पता कि यह सही है या नहीं. अगर ऐसा है तो यह अच्छा कदम है. अब देखते हैं आगे क्या होता है.


ट्रंप की ये टिप्पणी ऐसे समय में आई है जब अमेरिका रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच रूस की तेल बिक्री से होने वाली आय को सीमित करने के लिए वैश्विक दबाव बना रहा है.

बता दें कि भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा तेल आयातक है और पश्चिमी प्रतिबंधों के बाद 2022 से रूस से रियायती दरों पर तेल खरीद रहा है. हालांकि हालिया मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक भारतीय सरकारी तेल कंपनियों ने फिलहाल रूस से खरीद रोक दी है. इसका कारण रूस द्वारा दी जा रही छूट में कमी और शिपिंग से जुड़ी समस्याएं हैं. हालांकि भारत सरकार ने अब तक इस पर आधिकारिक पुष्टि नहीं की है.

ट्रंप ने भारत पर लगाया 25% टैरिफ
ट्रंप ने पिछले हफ्ते भारत पर व्यापारिक बाधाओं और रूस से तेल और हथियार खरीद जारी रखने को लेकर आलोचना की थी. उन्होंने ट्रुथ सोशल पर एक पोस्ट में भारत पर उचित व्यापार व्यवहार न करने और अत्यधिक टैरिफ लगाने की बात कही थी. वहीं, व्हाइट हाउस ने भारत से अमेरिका आने वाले सभी सामानों पर 25% टैरिफ लगाने का ऐलान किया है, साथ ही रूस के साथ जारी ऊर्जा व्यापार को लेकर जुर्माने की भी घोषणा की है.

क्या है भारत की प्रतिक्रिया?
भारत सरकार की ओर से विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने इन घटनाक्रमों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि भारत और रूस के संबंध लंबे समय से स्थिर और परखे हुए हैं. उन्होंने यह भी दोहराया कि भारत-अमेरिका संबंध साझा हितों, लोकतांत्रिक मूल्यों और जन-जन के जुड़ाव पर आधारित हैं और इस विश्वास के साथ कहा कि मौजूदा तनावों के बावजूद दोनों देशों के रिश्ते आगे बढ़ते रहेंगे.

Share:

  • MP: सतना के युवक ने संत प्रेमानंद महाराज को दी जान से मारने की धमकी

    Sat Aug 2 , 2025
    सतना। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सतना जिले (Satna district) में एक युवक ने संत प्रेमानंद महाराज (Sant Premanand Maharaj) को जान से मारने की धमकी दी है। युवक ने फेसबुक (Facebook) पर एक पोस्ट के कॉमेंट सेक्शन में कथित तौर पर लिखा, ‘मैं गर्दन उतार देता…’ यह पोस्ट सोशल मीडिया (Social media) पर जमकर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved