
नई दिल्ली. न्यूयॉर्क सिटी (Nyooyork City) के मेयर (Mayor) पद के लिए डेमोक्रेटिक प्राइमरी (Democratic Primary) जीतने के बाद भारतीय मूल के जोहरान ममदानी (Zohran Mamdani) विवादों के घेरे में आ गए हैं. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के समर्थक रिपब्लिकन नेता और दक्षिणपंथी समूह उनकी अमेरिकी नागरिकता रद्द करने के साथ ही देश से बाहर निकालने की मांग कर रहे हैं.
बता दें कि जोहरान ममदानी मशहूर भारतीय-अमेरिकी फिल्ममेकर मीरा नायर के बेटे हैं. उन्होंने 2018 में अमेरिकी नागरिकता हासिल की थी. वे 2021 से न्यूयॉर्क स्टेट असेंबली के सदस्य भी हैं, लेकिन नवंबर में न्यूयॉर्क शहर के मेयर चुनाव से पहले ममदानी डेमोक्रेटिक प्राइमरी जीतने के बाद विवादों में घिर गए हैं, उन्हें कट्टर कम्युनिस्ट कहकर निशाना बनाया जा रहा है.
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के बॉर्डर सुरक्षा सलाहकार टॉम होमन ने चेतावनी दी कि अगर इमिग्रेशन एजेंसियों को जेलों में गिरफ्तारी नहीं करने दी गई, तो वे लोगों को उनके घरों और दफ्तरों से पकड़ लेंगे. उन्होंने कहा कि गेम ऑन, अब हम आ रहे हैं.
रिपब्लिकन सांसद एंडी ओग्ल्स ने अमेरिकी न्याय विभाग को पत्र लिखकर जोहरान की नागरिकता रद्द करने और उन्हें निर्वासित करने की मांग की है. ओगल्स ने अमेरिकी अटॉर्नी जनरल पाम बॉन्डी को लिखे एक पत्र की तस्वीरें साझा कीं, जिसमें न्याय विभाग से यह जांच करने की मांग की गई कि ममदानी की अमेरिकी नागरिकता इस आधार पर रद्द की जानी चाहिए कि उन्होंने जानबूझकर गलत बयानी की और आतंकवाद से संबंधों के छिपाया.
न्यूयॉर्क यंग रिपब्लिकन क्लब ने सोशल मीडिया पर अभियान चलाया और ट्रंप प्रशासन से 1954 के कम्युनिस्ट कंट्रोल एक्ट के तहत ममदानी की नागरिकता रद्द करने की मांग की. यह कानून शीत युद्ध के समय बना था, जिससे कम्युनिस्ट पार्टी को गैरकानूनी घोषित किया गया था. क्लब ने व्हाइट हाउस के डिप्टी चीफ ऑफ स्टाफ स्टीफन मिलर और डोनाल्ड ट्रम्प के बॉर्डर सलाहकार टॉम होमन को टैग करते हुए पोस्ट में लिखा कि कट्टरपंथी ममदानी को हमारे प्यारे शहर न्यूयॉर्क को नष्ट करने की अनुमति नहीं दी जा सकती. यह घटनाक्रम अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप द्वारा ममदानी को 100% कम्युनिस्ट पागल कहे जाने के कुछ दिनों बाद हो रहा है.
द इंडिपेंडेंट की रिपोर्ट के मुताबिक ममदानी की जीत के बाद व्हाइट हाउस के डिप्टी चीफ ऑफ स्टाफ स्टीफन मिलर ने दावा किया कि न्यूयॉर्क शहर एक समाज के लिए सबसे स्पष्ट चेतावनी है कि जब वह प्रवासन को नियंत्रित करने में विफल रहता है. उन्होंने कहा कि पूरी डेमोक्रेट पार्टी उस कट्टर समाजवादी के पीछे खड़ी है, जो सभी आव्रजन प्रवर्तन को समाप्त करना चाहता है और जेल प्रणाली को पूरी तरह से खत्म करना चाहता है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved