वाशिंगटन। संयुक्त राज्य अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति बने डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) अपने दूसरे राष्ट्रपति कार्यकाल के शपथ ग्रहण के पहले से ही अपने फैसलों को लेकर चर्चाओं में हैं. जब से ट्रंप ने अमेरिकी राष्ट्रपति (US President) के तौर पर कार्यभार संभाला है, तब से टैरिफ लगाने और अवैध लोगों को उनके देश वापस भेजने के फैसलों से उन्होंने पूरी दुनिया में हलचल मचा दी है.
आज जब हर जगह ट्रंप की चर्चा हो रही है तो हम आपको बताते हैं कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप सिर्फ अपने आधिकारिक फैसलों के लिए ही नहीं, बल्कि अपने खाने की प्राथमिकताओं के लिए भी जाने जाते हैं. जी हां… राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अलग-अलग तरह का खाना खाना बेहद पसंद करते हैं.
वहीं, डोनाल्ड ट्रंप ने सीएनएन से एक इंटरव्यू में कहा था, “मुझे साफ-सफाई पसंद है. मुझे लगता है कि आपको किसी ऐसी जगह पर खाने जाना चाहिए, जहां आपको पता ही न हो कि खाना कहां से आ रहा है.”
टाइम मैगजीन के मुताबिक, डोनाल्ड ट्रंप कभी भी ऐसा खाना नहीं खाते, जिसकी पैकेजिंग पहले से खुली हुई हो.
किस वक्त क्या खाना पसंद करते हैं डोनाल्ड ट्रंप?
डोनाल्ड ट्रंप के पूर्व कैंपेन मैनेजर और ‘लेट ट्रंप बी ट्रंप’ किताब के लेखक कोरी लेवांडोव्सकी के मुताबिक, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप आमतौर पर 14 से 16 घंटे तक बिना खाए-पिए रहते हैं. वहीं, उन्हें नाश्ते में पोर्क मीट और अंडा खाना पसंद है. दोपहर के खाने में कई तरह के ऑप्शन हो सकते हैं, जिसमें एक अच्छा और जूसी मीटलोफ और केचप होता हैं. वहीं, रात के खाने में ट्रंप को मैक्डॉनल्ड के दो बिग मैक्स, दो फिलेट-ओ-फिश और एक छोटा चॉकलेट शेक लेना पसंद है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved