img-fluid

दांत देखकर हो रही गधों की खरीदी, बाहर से भी आए लेने वाले

November 06, 2022

  • शिप्रा नदी के किनारे परंपरागत गधों का मेला जारी

उज्जैन। शिप्रा नदी के किनारे शनिवार से गधों का मेला शुरू हो गया है। आज और कल यह मेला चलेगा। मेले में अनुभवी व्यापारी गधों की नस्ल के अनुसार खरीदी कर रहे हैं। दांत देखकर पुराने व्यापारी गधों की नस्ल की पहचान करते हैं। कार्तिक मेले में हर साल मेला शुभारंभ के तीन पूर्व गधों का परम्परागत मेला शुरू हो जाता है। मेला विधिवत कल से शुरू होगा लेकिन गधों का मेला शनिवार से ही आरंभ हो गया। दो दिन से गधों के मेले में 500 से अधिक पशु लेकर राजस्थान, छत्तीसगढ़ और गुजरात के पशु व्यापारी गधे और खच्चर लेकर पहुँच गए हैं। व्यवसायियों के मुताबिक मेले में गधों की कीमत अनुभवी व्यापारी उनकी नस्ल देखकर लगाते हैं। बताया जाता है कि पुराने व्यापारी गधा खरीदने से पहले उसके दांत देखते हैं और नस्ल का पता लगाकर दाम लगाते हैं। हालांकि गधों के मेले में इस बार 5 हजार से लेकर 65 हजार रुपए तक कीमत के गधे बिकने आए हैं।

Share:

  • हस्त शिल्प मेले में 5 रुपए से लेकर ढाई लाख रुपए मूल्य की वस्तुएँ बिक्री के लिए आई

    Sun Nov 6 , 2022
    उज्जैन। कालिदास अकादमी परिसर में लगे हस्त शिल्प मेले में देश के हस्त शिल्प व्यापारी अपने सामानों को लेकर पहुँचे हैं और 5 रुपए से लेकर ढाई लाख रुपए तक की सामग्री बिकने को आई है। मुख्य आकर्षण मकराना के मार्बल से बनी सामग्री है जो लाखों रुपए की है, वहीं पोखरण में जहाँ परमाणु […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved