img-fluid

‘डरो मत-डराओ मत’, लोकसभा में बोले राहुल गांधी तो स्पीकर ने टोका, फिर कांग्रेस MP ने कहा- आ रहा हूं

July 29, 2024

नई दिल्ली: लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार को कटघरे में खड़ा किया है. सोमवार (29 जुलाई, 2024) को संसद के निचले सदन में उन्होंने दावा किया कि देश में फिलहाल डर का माहौल है. बजट सत्र पर चर्चा के दौरान कांग्रेस नेता ने ‘डरो मत, डराओ मत’ का नारा दिया.

राहुल गांधी ने कहा, “मंत्री डरे हैं, किसान डरे हैं, युवा डरे हैं और श्रमिक डरे हैं. हजारों साल पहले हरियाणा के कुरुक्षेत्र में अभिमन्यु को छह लोगों ने चक्रव्यूह में मारा था. चक्रव्यूह में डर होता है, हिंसा होती है और अभिमन्यु को चक्रव्यूह में फंसाकर छह लोगों ने मारा था.”


स्पीच के दौरान कांग्रेस सांसद ने महाभारत के पात्रों का जिक्र कर संसद में शब्दों का चक्रव्यूह रचा. राहुल गांधी ने दावा किया कि 21वीं सदी में एक नया चक्रव्यूह तैयार हुआ है, वह भी लोटस के चिह्न के रूप में है और उसका चिह्न पीएम नरेंद्र मोदी छाती में लगाकर चलते हैं. कांग्रेस सांसद की इन बातों पर लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला थे, जो उन्हें टोकने लगे और बोले कि वह बजट के मुद्दे पर आएं और उसी पर बोलें, जिसके बाद राहुल गांधी ने कहा कि वह उसी पर आ रहे हैं.

बजट पर चर्चा में भाग लेते हुए कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि इस बजट की नीयत केवल एकाधिकार वाले उद्योगपतियों, एकाधिकार वाली राजनीति और एजेंसियों को मजबूत करने की है. देश में ‘कर आतंकवाद’ है और इसे रोकने के लिए बजट में कुछ नहीं किया गया है. बजट में वित्त मंत्री ने ‘पेपर लीक’ पर एक भी शब्द नहीं बोला और शिक्षा पर 20 साल में सबसे कम बजट दिया गया है.

Share:

  • भारत ने अमेरिका से खरीदे हंटर किलर ड्रोन, 50 हजार फीट की ऊंचाई से कर सकता है हमला

    Mon Jul 29 , 2024
    नई दिल्ली: भारत अमेरिका से दुनिया का सबसे खतरनाक ड्रोन MQ9B PREDATOR खरीद रहा है. भारत और अमेरिका के बीच यह डील 25955 करोड़ रुपए से भी ज्यादा की है. अमेरिका का यह ड्रोन भारत की तीनों सेनाओं को दिए जाएंगे. अमेरिका न केवल ड्रोन की डील कर रहा है बल्कि उसने कहा है कि […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved