img-fluid

ब्रश ले जाना मत भूलिए; अरविंद केजरीवाल पर ‘बाबू भैया’ का तंज

June 02, 2024


नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (AAP) के सबसे बड़े नेता अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को 2 जून की रोटी तिहाड़ जेल (Tihar Jail) में खानी होगी। दरअसल, सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) से मिली 21 दिन की राहत के बाद ‘आप’ सुप्रीमो को आज (रविवार) सरेंडर करना होगा। जेल जाने से पहले सीएम केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट का आभार जताया। लेकिन अब इस पूरे मामले पर ‘बाबू भैया’ (Babu Bhaiya) के नाम से मशहूर बॉलीवुड अभिनेता और भाजपा (BJP) नेता परेश रावल (paresh rawal) ने तंज कस दिया है। उन्होंने सीएम केजरीवाल को जेल में ब्रश (brush) ले जाने को कहा है।


ब्रश ले जाना मत भूलिए भाजपा नेता परेश रावल ने एक्स पर लिखा, ‘अरविंदजी, आशा है कि आपने अपना बैग पैक कर लिया होगा? टूथब्रश ले जाना मत भूलिएगा क्योंकि यह बहुत जरूरी है कि आप अपना मुंह साफ रखें!’ दरअसल, हेरा-फेरी और फिर हेरा-फेरी फिल्म में परेश रावल ने ‘बाबू भैया’ का रोल किया था। यूं तो इन फिल्मों को आए कई साल हो गए लेकिन ‘बाबू भैया’ के किरदार से जुड़े मीम अक्सर वायरल होते हैं।

दोपहर बाद केजरीवाल जाएंगे तिहाड़
सीएम केजरीवाल दोपहर बाद तिहाड़ जेल के लिए निकलेंगे। उन्होंने एक्स पर लिखा, ‘माननीय सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर मैं 21 दिन चुनाव प्रचार के लिए बाहर आया। माननीय सुप्रीम कोर्ट का बहुत बहुत आभार। आज तिहाड़ जाकर सरेंडर करूंगा। दोपहर 3 बजे घर से निकलूंगा। पहले राजघाट जाकर महात्मा गांधी जी को श्रद्धांजलि दूंगा। वहां से हनुमान जी का आशीर्वाद लेने कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर जाऊंगा और वहां से पार्टी दफ्तर जाकर सभी कार्यकर्ताओं और पार्टी के नेताओं से मिलूंगा। वहां से फिर तिहाड़ के लिए रवाना होऊंगा।’

तीन हफ्ते की मिली थी राहत
चुनाव प्रचार के लिए तीन हफ्ते की अस्थायी जमानत खत्म होने के साथ दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को रविवार को वापस तिहाड़ जेल जाना होगा। क्योंकि एक अदालत ने चिकित्सा आधार पर अंतरिम जमानत मांगने की उनकी याचिका पर अपना आदेश पांच जून तक के लिए टाल दिया है। दरअसल, केजरीवाल को लोकसभा चुनाव में प्रचार के लिए उच्चतम न्यायालय द्वारा 10 मई को दी गई अंतरिम जमानत पर एक जून तक के लिए जेल से रिहा किया गया था। मुख्यमंत्री ने पहले कथित आबकारी नीति घोटाले से जुड़े धनशोधन मामले में दी गई अंतरिम जमानत को सात दिन के लिए बढ़ाने की मांग करते हुए उच्चतम न्यायालय का रुख किया था। हालांकि, शीर्ष अदालत की रजिस्ट्री ने बुधवार को उनकी याचिका को तत्काल सूचीबद्ध करने से इनकार कर दिया। इस याचिका में केजरीवाल ने गुहार लगाई थी कि उन्हें चिकित्सा परीक्षण कराने के लिए समय चाहिए क्योंकि उनका वजन कम हो रहा है और कीटोन का स्तर उच्च है।

Share:

  • आज से 24 दिन तक इन राशियों की पलटेगी किस्‍मत, बुध अस्त होकर देंगे लाभ

    Sun Jun 2 , 2024
    नई दिल्‍ली (New Delhi)। बुध- ग्रहों(Mercury – Planets) के राजकुमार(Prince) इस वक्त वृषभ राशि (Taurus Horoscope)में बैठे हुए हैं। बुध का गोचर विशेष (Special Transit)महत्व रखने के साथ सभी राशियों को प्रभावित(Affecting the zodiac signs) भी करता है। आज वृषभ राशि में विराजमान बुध अस्त हो चुके हैं। दृक पंचांग के अनुसार, सुबह के 4:35 […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved