
भोपाल। आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत द्वारा मस्जिद का दौरा करने और मदरसों में जाकर बच्चों का हाल पूछने पर सियासत गरमा गई है। कांग्रेस सांसद दिग्विजयसिंह ने कहा कि कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा से भयभीत होकर भागवत को मस्जिद में जाना पड़ा। इस पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पलटवार करते हुए कहा कि हमारी सोच स्पष्ट है। हम वसुधैव कुटुम्बकम में विश्वास करते हैं। हमारी विचारधारा में मुस्लिमों से बैर नहीं है, लेकिन आतंकियों की खैर नहीं। हम सभी धर्मों का सम्मान करते हैं और सभी धर्मों में विश्वास है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved