
कटिहार: बिहार (Bihar) के कटिहार जिले (Katihar District) में रेस्टोरेंट (Restaurant) में बैठे भाई-बहन (Brother-Sister) के साथ पुलिस (Police) की बदसलूकी (Mistreatment) का मामला सामने आया है. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ है. पीड़ित यश अग्रवाल ने बताया कि 24 अक्टूबर की शाम हम लोग बारसोई के एक रेस्टोरेंट में खाना खाने गए थे. वहीं बारसोई एसओ पुलिसकर्मियों के साथ पहुंचे. हम लोगों से बदसलूकी की.
वहीं इस मामले पर पुलिस की तरफ प्रेस रिलीज कर बताया गया कि मामला संज्ञान आने के बाद एसओ को सस्पेंड कर दिया गया है. साथ ही उनसे इसका जवाब भी मांगा गया है. जानकारी देते हुए डीएसपी अजय कुमार ने बताया- बारसोई थानाध्यक्ष को सूचना मिली थी कि प्रखंड के नगर पंचायत स्थित रासचौक के पास एक रेस्टोरेंट मे कुछ असामाजिक तत्व आए हुए हैं. जिसकी जांच के लिए एसओ रामचंद्र मंडल अपने दलबल के साथ रेस्टोरेंट गए थे.
जांच के दौरान पूछताछ की गई जिसमें एसओ और वहां बैठे लोगों के साथ कहासुनी हो गई. इस मामले में बारसोई थानाध्यक्ष को सस्पेंड कर दिया गया है. मामले में आगामी कार्रवाई जारी है. वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि यश अग्रवाल अपनी बहन और अन्य के साथ रेस्टोरेंट में बैठा है. इस दौरान एसओ उनसे पूछते हैं, कि ये कौन है. जिसका जवाब देते हुए यश बताता है कि बहन है. इसी बात पर थानाध्यक्ष रामचंद्र भड़क जाते हैं. कहते हैं कि इतना जोर देकर क्यों बोल रहे हो. तुम्हारे बोलने का लहजा ठीक नहीं है. इसी बात को लेकर दोनों के बीच नोक-झोंक हो जाती है.
युवक का जवाब सुनकर थानाध्यक्ष और गुस्से में आ गए और कहने लगे कि बहन है तो ऐसे बोलेगा. इस पर लड़के ने कहा कि आप खुद गलत तरीके से पूछ रहे हैं. इस दौरान साथ मौजूद दूसरे भाई से भी पुलिस की बहस हो गई. जिसके बाद थानाध्यक्ष ने कहा है कि मेरा काम पूछना है, ज्यादा गर्मी मत दिखाओ. इस पर युवक ने कहा कि गर्मी आप दिखा रहे हैं, हम तो आपके पूछने पर जवाब दे रहे हैं.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved