
डेस्क: आईपीएल (IPL) 2025 के क्वालिफायर (Qualifier) 2 में पंजाब किंग्स (Punjab Kings) ने मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को 5 विकेट से हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली. यह रोमांचक मुकाबला 1 जून 2025 को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में खेला गया, जहां पंजाब ने 204 रनों के टारगेट को 19 ओवर में हासिल कर लिया. कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने 41 गेंदों में नाबाद 87 रनों की शानदार पारी खेली और अपनी टीम को जीत दिलाई. हालांकि, जीत के बाद मैदान पर एक हैरान करने वाला नजारा देखने को मिला, जब श्रेयस ने अपनी ही टीम के खिलाड़ी शशांक सिंह (Shashank Singh) पर गुस्सा निकाला और उन्हें अपशब्द कहे.
इस मुकाबले में श्रेयस अय्यर ने छक्का मारकर पंजाब को जीत दिलाई. इसके बाद जब पारंपरिक हैंडशेक के लिए टीमें मैदान पर आईं, तो श्रेयस का गुस्सा फूट पड़ा. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि उन्होंने शशांक सिंह को देखते ही अपशब्द कहे और साफ तौर पर उनसे नाराजगी जाहिर की. श्रेयस ने शशांक को अपने पास आने से मना किया और अय्यर के हाव भाव से लगा कि वो शशांक से बोल रहे हैं कि मेरे मुंह मत लगना. यह घटना सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. माना जा रहा है कि शशांक जिस तरह से आउट हुए अय्यर उससे गुस्सा थे.
दरअसल, मैच के दौरान 17वें ओवर में शशांक सिंह सिर्फ 2 रन बनाकर रन आउट हो गए थे. यह घटना तब हुई, जब पंजाब को जीत के लिए 21 गेंदों में 34 रनों की जरूरत थी. शशांक ने ट्रेंट बोल्ट की गेंद पर मिड-ऑन की दिशा में शॉट खेला, लेकिन रन लेने में लापरवाही बरती. मुंबई के कप्तान हार्दिक पंड्या ने इसका फायदा उठाया और तेजी से गेंद उठाकर डायरेक्ट हिट मारी, और रीप्ले में साफ दिखा कि शशांक ने रन पूरा करने के लिए तेजी नहीं दिखाई और न ही डाइव लगाने की कोशिश की. उनकी यह गलती पंजाब के लिए मुश्किल खड़ी कर सकती थी, लेकिन श्रेयस की शानदार बल्लेबाजी ने टीम को जीत तक पहुंचा दिया.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved