
नई दिल्ली । टीम इंडिया(Team India) के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री(Former Head Coach Ravi Shastri) ने भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन(Sanju Samson the batsman) की तारीफ की है। संजू सैमसन को टी20 एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया में जगह तो मिली है, लेकिन प्लेइंग इलेवन में उनका खेलना संदिग्ध लग रहा है। भले ही उन्होंने हाल ही में केरला क्रिकेट लीग में रन बनाए हों या फिर पिछले 10 टी20 इंटरनेशनल मैचों में तीन शतक जड़े हों। बावजूद इसके संजू सैमसन की जगह प्लेइंग इलेवन में नहीं बन रही, क्योंकि वे टॉप ऑर्डर में सबसे खतरनाक बल्लेबाज हैं और टॉप 3 में स्पॉट खाली नहीं है। रवि शास्त्री भी मानते हैं कि वे शीर्ष पर ही रहकर आपको मैच जिता सकते हैं। 9 सितंबर से शुरू हो रहे एशिया कप से पहले रवि शास्त्री ने एक तरह से ये बड़ी सलाह भारतीय टीम को दी है।
पूर्व क्रिकेटर रवि शास्त्री ने द हिंदू से बात करते हुए संजू सैमसन को लेकर कहा, “सैमसन शीर्ष पर सबसे ज्यादा खतरनाक बल्लेबाजी करते हैं – यहीं वो आपको मैच जिता सकते हैं। अगर वो किसी भी पारी में धमाकेदार प्रदर्शन करते हैं, तो वो आपको मैच जिता देते हैं। उन्हें टॉप पर ही रहने दो, यही बेहतर है।” संजू सैमसन ने हाल ही में केसीएल में 5 पारियों में 368 रन बनाए हैं और इनमें से 350 से ज्यादा रन उन्होंने ओपनर के तौर पर बनाए हैं, लेकिन चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर ने साफ कर दिया है कि वे एशिया कप में ओपनिंग नहीं करेंगे।
दरअसल, जब टी20 एशिया कप 2025 के लिए भारतीय टीम का चयन हुआ था तो उस समय चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर और कप्तान सूर्यकुमार यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी। इस दौरान उन्होंने बताया था कि संजू सैमसन तभी तक ओपन कर रहे थे, जब तक शुभमन गिल उपलब्ध नहीं थे। अब वे टीम के वाइस कैप्टन भी हैं तो वे अभिषेक शर्मा के साथ पारी की शुरुआत करेंगे। ऐसे में सैमसन ओपन नहीं कर पाएंगे। तीन नंबर का स्पॉट भी खाली नहीं हैं और फिनिशर के तौर पर सैमसन फ्लॉप हैं। ऐसे में उनकी जगह प्लेइंग इलेवन में बनती नहीं दिख रही।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved