img-fluid

वनडे सीरीज से पहले टीम इंडिया को दोहरा झटका, 2 खिलाड़ी हुए बाहर; सामने आई वजह

December 16, 2023

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम को साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज शुरू होने से एक दिन पहले 2 बड़े झटके लगे. टीम के दो तेज गेंदबाज अफ्रीकी दौरे से बाहर हो गए हैं. तेज गेंदबाज दीपक चाहर ने वनडे सीरीज से अपना नाम वापस ले लिया है वहीं अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं. चाहर वनडे सीरीज का हिस्सा थे जबकि शमी को 26 दिसंबर से साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में उतरना था. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने बयान जारी कर दोनों खिलाड़ियों के दौरे से बाहर होने की पुष्टि की. दीपक चाहर की जगह आकाश दीप सिंह साउथ अफ्रीका दौरे पर टीम इंडिया को ज्वॉइन करेंगे.


वनडे विश्व कप 2023 में सर्वाधिक विकेट झटकने वाले मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) का टेस्ट सीरीज में खेलना उनकी फिटनेस पर निर्भर था. विश्व कप के बाद शमी चोटिल हो गए थे. शमी बीसीसीआई (BCCI) की मेडिकल टीम के सामने अपनी फिटनेस साबित नहीं कर सके. ऐसे में अब वह टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं. साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरा टी20 खत्म होने के बाद श्रेयस अय्यर ने टेस्ट सीरीज के लिए टीम को ज्वॉइन कर लिया है. श्रेयस दूसरे और तीसरे वनडे के लिए उपलब्ध नहीं होंगे. वह उस समय इंटरा स्क्वॉड मैच में बिजी होंगे. चाहर टीम इंडिया के साथ साउथ अफ्रीका दौरे पर नहीं गए थे. ऐसी खबरें आई थी कि उनके पिता बीमार हैं. उनका साउथ अफ्रीका दौरे पर जाना पहले से संदिग्ध था.

साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय स्क्वॉड: ऋतुराज गायकवाड़, साई सुदर्शन, तिलक वर्मा, रजत पाटीदार, रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (कप्तान, विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, मुकेश कुमार, अवेश खान , अर्शदीप सिंह, आकाश दीप.

Share:

  • IPL 2024: हार्द‍िक पंड्या के कप्तान बनने पर भड़के मुंबई इंडियंस के हार्डकोर फैन्स... रोहित के लिए दी ये धमकी

    Sat Dec 16 , 2023
    नई दिल्‍ली (New Dehli) । हार्द‍िक पंड्या (Hardik Pandya)भले ही मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians)के कप्तान बन गए हों, लेकिन उन्हें लेकर फैन्स (fans)भड़के हुए हैं. दरअसल, सोशल मीडिया (social media)पर मुंबई इंडिया के फैन्स ने यहां तक कह दिया कि वे इस टीम को अनफॉलो कर रहे हैं. वहीं कुछ लोगों ने सूर्या और बुमराह […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved