img-fluid

सुपर कॉरिडोर और लवकुश चौराहे तक बिजली की डबल सप्लाई

November 17, 2022

मेट्रो की रफ्तार,  स्टेशनों पर लिए बिजली कनेक्शन

साढ़े पांच किमी तक मेट्रो को सबसे पहले दौड़ाने की तैयारी

इंदौर, कमलेश्वरसिंह सिसौदिया। प्रदेश के सबसे बड़े इंदौर में मेट्रो ट्रेन की तैयारियां चल रही हैं। 2023 में इंदौरवासी मेट्रो की सवारी करेंगे। इसमें बिजली की भूमिका भी अव्वल रहेगी। फिलहाल स्टेशन के लिए कार्य प्रगति पर है और इसके लिए बिजली कंपनी से अलग-अलग जगह कनेक्शन भी लिए गए।


अगले वर्ष मेट्रो को दौड़ाने के लिए तैयारी और तेज की गई है। स्टेशनों का विकास भी किया जा रहा है। अब तक इंदौर पश्चिम बिजली संभाग के एयरपोर्ट जोन और इंदौर ग्रामीण संभाग के भंवरासला बिजली जोन से स्टेशन विकास के लिए 7-8 बिजली कनेक्शन लिए गए हैं। इधर लवकुश चौराहे तक जेतपुरा से विशेष बिजली लाइन भी आ रही है। मेट्रो के लिए 25000 वाट का इंजन लाइन की जरूरत होती है। इसी के हिसाब से 132/33 केवी के सबस्टेशन से सीधे बिजली मेट्रो रूट पर सप्लाय की जाएगी। यह बिजली मप्र पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा प्रदाय की जाएगी। आगे जाकर मेट्रो के लिए बिजासन मंदिर के नीचे बीएसएफ ग्राउंड के आसपास 220 केवी का नया सबस्टेशन भी तैयार किया जाएगा, जो पूरे शहर की मेट्रो के लिए काम आ सकता है। फिलहाल मेट्रो के लिए सुपर कॉरिडोर और लवकुश से दोहरी बिजली लाइनों की कनेक्टिविटी दी जा रही है। मेट्रो के लिए पहले चरण में 25 मेगावाट बिजली लग सकती है। दैनिक मेट्रो दौड़ाने में यह बिजली एक से सवा लाख यूनिट की होगी। इसकी कीमत दस लाख से ज्यादा की होगी। इसके साथ ही स्टेशन, ट्रेन के अंदर और अन्य स्थानों पर भी काफी बिजली लगेगी। इसकी मांग दैनिक पचास हजार यूनिट तक हो सकती है।

 रेल विकास निगम की अहम भूमिका

मेट्रो प्रोजेक्ट के अधिकारियों ने गांधीनगर से सुपर कारिडोर ब्रिज तक के हिस्से को सुपर प्रायोरटी ट्रैक बनाया है। इस हिस्से का काम रेल विकास निगम कर रहा है। इस हिस्से की लंबाई करीब 5.5 किलोमीटर है।

शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता

इंदौर मेट्रो मप्र शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसमें बिजली कंपनी भी पूर्ण सहयोग कर रही है। वर्तमान में मेट्रो के जिस चरण का (गांधी नगर, सुपर कॉरिडोर) कार्य तेजी से चल रहा है, वहां इंदौर पश्चिम शहर संभाग और इंदौर ग्रामीण संभाग के तहत एयरपोर्ट जोन, भंवरासला जोन की टीमें सहयोग  कर रही हैं।

-अमित तोमर, एमडी मप्रपक्षेविविकं इंदौर

Share:

  • छोटी भाजपा के लिए एड़ी-चोटी का जोर, रात 1 बजे मंडल अध्यक्ष घोषित

    Thu Nov 17 , 2022
    नामों को लेकर चलता रहा मंथन, नगर अध्यक्ष बैठे तो कार्यकारिणी घोषित कर ही उठे इंदौर। प्रदेश संगठन से मिले निर्देशानुसार भाजपा को अपने सभी मोर्चों के मंडल अध्यक्ष सहित कार्यकारिणी घोषित करना है। नगर संगठन ने मोर्चा अध्यक्षों को इसके लिए कहा था, लेकिन कई अध्यक्ष रूचि नहीं ले रहे थे। आखिरकार कल देर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved