
डेस्क: ऋतिक रोशन की WAR 2 का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है. फिल्म इसी साल सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है. फिलहाल फिल्म पर काम चल रहा है. यूं तो काफी पहले ही क्लियर हो चुका है कि पिक्चर में जूनियर एनटीआर विलेन बन रहे हैं. उनका नेगेटिव रोल होगा, जो फिल्म में कबीर यानी ऋतिक रोशन की मुश्किलें बढ़ाते नजर आएंगे. पर यह विलेन ऐसा-वैसा नहीं होगा, जिससे ऋतिक रोशन आसानी से टक्कर ले पाए. हाल ही में फिल्म पर बड़ा अपडेट आया है. वॉर 2 में जूनियर एनटीआर साउथ इंडिया के एक रॉ एजेंट का किरदार निभा रहे हैं.
YRF स्पाई यूनिवर्स में पहले भी दो बड़े विलेन्स रह चुके हैं. पर कुछ रिपोर्ट्स से ऐसा पता लगा था कि इस फिल्म के साथ जूनियर NTR का किरदार खत्म नहीं होगा. इसके बाद भी मेकर्स उन्हें लेकर कुछ प्लानिंग करेंगे. पर ‘वॉर 2’ में वो किस रॉ एजेंट का रोल निभाने वाले हैं? यह 123 Telugu.com की एक रिपोर्ट से पता लगा है.
ऋतिक रोशन की फिल्म ‘वॉर 2’ की फिलहाल मुंबई में शूटिंग चल रही है. हाल ही में आई रिपोर्ट से पता लगा कि जूनियर एनटीआर फिल्म में साउथ इंडियन रॉ एजेंट का रोल कर रहे हैं, जो बाद में अपने ही लोगों के खिलाफ हो जाता है. ऐसी खबरें हैं कि वो Veerendra Raghunath के किरदार में दिखेंगे. वहीं इस किरदार के कुछ नेगेटिव शेड्स भी होंगे.
अगर सिर्फ विलेन होता, तो हीरो के लिए उसे हराना थोड़ा आसान रहता है. पर इस बार एक रॉ एजेंट है, जो अंदर की सभी बातें और चीजें पहले से जानता होगा. उससे ऋतिक रोशन के कैरेक्टर कबीर को टक्कर लेनी होगी. फिल्म की कहानी यहां से काफी क्लियर होती नजर आ रही है. फिल्म में दोनों के अलावा कियारा आडवाणी भी दिखाई देने वाली हैं. फिल्म में उनका और ऋतिक का एक स्पेशल सॉन्ग भी है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved