img-fluid

इस शहर में दर्जनों लाशें नदी में तैरती दिखीं, Covid संक्रमित होने की आशंका

May 11, 2021

गाजीपुर। नदी में शवों के तैरते मिलने का एक और मामला सामने आए है। अब गाजीपुर में गंगा नदी में दर्जनों लाशें तैरती दिखाई दी हैं। इन शवों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की आशंका के चलते नदी के किनारे रहने वाले ग्रामीणों में हड़कंप मचा हुआ है। मामला सामने आते ही जिलाधिकारी ने जांच के लिए टीम गठित कर दी है। इससे पहले बिहार के बक्‍सर में ऐसा मामला सामने आया था।

कई घाटों पर मिले शव
गाजीपुर जिले के कई घाटों पर यह शव मिले हैं। न्‍यूज 18 की रिपोर्ट के मुताबिक जिले के गहमर थाना क्षेत्र के नरवा, सोझवा और बुलाकीदास बाबा घाटों पर दर्जनों शव मिले हैं। इसके अलावा करण्डा क्षेत्र के कई घाटों पर भी ऐसी ही स्थिति रही। ये शव मिलने के बाद से ही ग्रामीण बहुत डरे हुए हैं। उन्‍हें डर है कि यदि ये शव कोविड-19 मरीजों के हैं तो इससे नदी के पानी का उपयोग करने पर वे भी संक्रमित हो जाएंगे।

डीएम ने जांच के लिए बनाई टीम
गाजीपुर के डीएम एमपी सिंह ने बताया कि जानकारी मिलते ही हमारे अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। मामले की जांच चल रही है। हम यह जानने की कोशिश कर रहे हैं कि ये शव कहां से आए हैं। जांच के लिए टीम भी गठित कर दी गई हैं। गौरतलब है कि गाजीपुर का गहमर गांव बिहार के बक्सर जिले से सटा हुआ है। इससे पहले सोमवार को बक्सर जिले के चौसा क्षेत्र के महादेवा घाट पर शव मिले थे। चूंकि गंगा नदी गहमर से होते हुए बिहार में प्रवेश करती है लिहाजा चौसा के जिला प्रशासन को संदेह है कि ये शव यूपी से बहकर यहां आए हैं।

Share:

  • आचार्य विजय ऋषभचन्द्र सूरि की भविष्यवाणी, 23 मई के बाद कोरोना लौटेगा, 2022 में फिर आएगा

    Tue May 11 , 2021
      शनि की वक्री गति शुरू होने के साथ-साथ तकलीफें दूर होना शुरू होंगी इन्दौर।  आने वाले दिनों में कोरोना (Corona)  की रवानगी के सुखद संकेत मिल रहे हैं। मोहनखेड़ा के गच्छाधिपति आचार्य विजय ऋषभचन्द्र सूरि महाराज (Acharya Vijay Rishabhchandra Suri Maharaj) ने भविष्यवाणी (prophecy) की है कि 23 मई के बाद कोरोना लौटने लगेगा, […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved