
नई दिल्ली । 12 जून को अहमदाबाद(Ahmedabad) में हुए दर्दनाक विमान हादसे(tragic plane accident) के बाद एयर इंडिया(Air India) के विमानों में बड़े स्तर पर सुरक्षा संबंधी खामियों(Security flaws) की खबर सामने आई है। जानकारी के मुताबिक विमानन सुरक्षा नियामक, नागर विमानन महानिदेशालय यानी DGCA को टाटा समूह के स्वामित्व वाली एयर इंडिया के विमानों में लगभग 50 सुरक्षा मानकों के उल्लंघनों का पता चला है। सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी है।
जानकारी के मुताबिक DGCA के ऑडिट में क्रू मेंबर्स के आराम और काम करने की अवधि के मानदंड, प्रशिक्षण, अपर्याप्त चालक दल से संबंधित कई उल्लंघन पाए गए हैं। इनमें से सात खामियां स्तर-1 के उल्लंघन हैं, जिन्हें गंभीर सुरक्षा जोखिम माना जाता है और एयरलाइन को इन पर तत्काल कार्रवाई करने की जरूरत होती है। DGCA के अधिकारियों ने कहा है कि उन्हें कुछ बोइंग 787 और 777 पायलटों की ट्रेनिंग में गैप मिले हैं। रिपोर्ट में सुरक्षा जोखिमों की भी ओर इशारा किया गया है।
इससे पहले DGCA ने बीते सप्ताह केबिन क्रू के ड्यूटी मानदंडों, प्रशिक्षण नियमों और परिचालन प्रक्रियाओं से संबंधित कई उल्लंघनों के लिए एयर इंडिया को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया था। ऑडिट के निष्कर्ष ऐसे समय में आए हैं जब 12 जून को हुए विमान हादसे के बाद DGCA यरलाइन की जांच कर रही है।
वहीं एयर इंडिया ने एक बयान में निष्कर्षों की पुष्टि की है और कहा कि वह निर्धारित समयसीमा के भीतर डीजीसीए को अपना जवाब देगी। एयर इंडिया ने अपने बयान में कहा, ‘‘हमें निष्कर्षों के मिलने की सूचना है और हम तय समयसीमा के अंदर DGCA को अपना जवाब देंगे। साथ ही किए गए सुधारात्मक कार्यों का ब्योरा भी देंगे। एयर इंडिया अपने यात्रियों और कर्मचारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।’’
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved