img-fluid

लॉस एंजेलिस में दर्जनों अवैध अप्रवासी गिरफ्तार, इस दौरान भिड़े पुलिसकर्मी और सामाजिक संगठनों के लोग

June 07, 2025

लॉस एंजेलिस। अमेरिका (America) में संघीय अप्रवासन प्राधिकरण (Federal Immigration Authority) ने शुक्रवार को लॉस एंजेलिस (Los Angeles) में अवैध अप्रवासियों (Illegal Immigrants) के खिलाफ बड़ा अभियान चलाया और अवैध अप्रवास के आरोप में 44 लोगों को गिरफ्तार किया है। इस दौरान जमकर हंगामा हुआ और पुलिसकर्मियों और सामाजिक संगठनों के लोगों के बीच भिड़ंत हो गई। पुलिसकर्मियों को भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े। होमलैंड सिक्योरिटी की प्रवक्ता ने बताया कि अप्रवासन और कस्टम विभाग और पुलिसकर्मियों ने संयुक्त अभियान चलाकर तीन स्थानों पर तलाशी अभियान चलाया।

सामाजिक संगठन कोएलिशन ऑफ ह्युमन इमीग्रेंट राइट्स की कार्यकारी निदेशक एंजेलिका सालेस का दावा है कि सात जगहों से लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें दो होम डिपो, एक गोदाम और एक डोनट की दुकान भी शामिल है। अप्रवासन विभाग ने लॉस एंजेलिस के फैशन जिले में यह तलाशी अभियान चलाया। विभाग को सूचना मिली थी कि कई लोग अवैध अप्रवासियों को गलत दस्तावेजों के आधार पर काम पर रख रहे हैं। लॉस एंजेलिस की मेयर ने अप्रवासन विभाग की कार्रवाई पर नाराजगी जाहिर की और इसे लोगों को डराने की कोशिश करार दिया।


ट्रंप प्रशासन में अवैध अप्रवासियों के खिलाफ सख्ती की जा रही है और बड़ी संख्या में अवैध अप्रवासियों को पकड़कर उन्हें निर्वासित कर दिया गया है। इसी के तहत संघीय अप्रवासन प्राधिकरण देशभर में जगह-जगह छापेमारी कर अवैध अप्रवासियों को हिरासत में ले रहा है। विभाग के प्रमुख ने बताया कि उनकी एजेंसी हर दिन करीब 1600 अवैध अप्रवासियों को गिरफ्तार कर रही है और गिरफ्तार लोगों में कई अपराधी हैं। हाल ही में सैन डिएगो और मिनेपोलिस में भी अप्रवासन विभाग और सामाजिक संगठनों से जुड़े लोगों में भिड़ंत हुई थी।

शुक्रवार को डिटेंशन सेंटर के बाहर बड़ी संख्या में सामाजिक संगठनों को लोग जमा हो गए और अवैध अप्रवासियों को रिहा करने की मांग करने लगे। कुछ लोगों ने अप्रवासन विभाग को लॉस एंजेलिस से बाहर जाने को कहा। इसके बाद प्रदर्शनकारियों ने डिटेंशन सेंटर में जाने की कोशिश की, जिसके बाद हिंसा भड़क गई। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को खदेड़ने के लिए लाठीचार्ज किया और आंसू गैस के गोले छोड़े। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि हम पर हमला किया जा रहा है और हमें डराया जा रहा है। गिरफ्तार किए गए लोग कामगार हैं, पिता, मां हैं और ये सब बंद होना चाहिए।

Share:

  • युवती की सड़क हादसे में संदिग्ध मौत, CM हिमंता ने मेघालय सरकार से की निष्पक्ष जांच की मांग

    Sat Jun 7 , 2025
    गुवाहाटी। असम (Asaam) के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्व सरमा (CM Himanta Biswa Sarma) ने मेघालय (Meghalaya) के मुख्यमंत्री कोनराड संगमा (CM Conrad Sangma) से सड़क हादसे (Road Accident) के एक मामले की निष्पक्ष और विस्तृत जांच की (Fair and Detailed Investigation) अपील की है। इस हादसे में असम निवासी एक युवती की जान चली गई। मृतका […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved