img-fluid

चोरों के व्यापारी, मोबाइल खरीदने वालों से मिले दर्जनों चोर-लुटेरों के नंबर

October 12, 2022

इंदौर। भंवरकुआं पुलिस (Bhanwarkuan Police) ने मोबाइल चोरों की गैंग को गिरफ्तार कर 30 लाख के मोबाइल फोन जब्त (mobile phone seized) किए थे। गिरफ्तार व्यापारियों (arrested traders) के मोबाइल में पुलिस को दर्जनों चोरों के नंबर मिले हैं। पुलिस उनकी भी धरपकड़ में लगी है। ये चोर इंदौर के अलावा आसपास के आधा दर्जन जिलों के हैं।

दो दिन पहले भंवरकुआं पुलिस ने दो मोबाइल लुटेरों को फुटेज के आधार पर पकड़ा था और उनकी निशानदेही पर दो व्यापारियों प्रिंस और सन्नी को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने आरोपियों के घर से 30 लाख के चोरी के मोबाइल जब्त किए थे। डीसीपी राजेशकुमार सिंह ने बताया कि व्यापारियों के मोबाइल की कॉल डिटेल और पूछताछ में पता चला है कि इनके संपर्क में इंदौर के अलावा देवास, उज्जैन, शाजापुर, खरगोन, खंडवा, रतलाम सहित कई जिलों के चोर हैं। ये सभी जेलरोड पर चोरी के मोबाइल बेचने आते हैं। पुलिस इन चोरों को भी नंबर के आधार पर तलाश रही है। वहीं इस मामले में कुछ और फरार व्यापारी नेपाल में मोबाइल भेजने का काम करते थे।


जेलरोड पर आरोपियों की एक दर्जन दुकानें
इन व्यापारियों ने जेलरोड पर अलग-अलग मार्केट में एक दर्जन दुकानें किराए से ली हुई हैं, जहां इनके नौकर चोर और लुटेरों से मोबाइल खरीदते हैं, फिर उनके ईएमआई नंबर बदलकर बाहर बेचा जाता है। इसके अलावा ये लोग मुंबई से भी बल्क में चोरी के मोबाइल मंगवाते हैं। बताते हैं कि चोरी के मोबाइल का शहर में करोड़ों का कारोबार हो गया है। यह काम करने वाले चार-पांच व्यापारी इंदौर में सक्रिय हैं।

Share:

  • श्री राम मंदिर निर्माण पर बारिश का असर, रफ्तार हुई थोड़ी धीमी

    Wed Oct 12 , 2022
    अयोध्या। अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर (Ayodhya Ram Mandir: ) का निर्माण तेज गति के साथ चल रहा है, हालांकि हाल ही में हो रही बेमौसम बारिश के चलते निर्माण कार्य में थोड़ी गति धीमी हुई है। निर्माणाधीन स्थल (site under construction) के पश्चिम में भारी बारिश से उत्पन्न कीचड़ (rain sludge) में […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved