img-fluid

चार माह से डीपी खराब, अंधेरे में रात गुजार रहे मजबूर ग्रामीण

June 21, 2022

  • सुनने वाला कोई नहीं, कई बार की शिकायत भी बेअसर
  • कंपनी सिर्फ आश्वासन दे रही, जल्द ठीक कर देंगे
  • बारिश होने से मौसमी बीमारियां पैदा हो रही हैं
  • इंजीनियर ने कहा-ढाई लाख रुपए बकाया है

गंजबासौदा। ग्राम गमिरिया में पिछले 4 महीने से ट्रांसफार्मर खराब पडा हुआ है इससे गांव के ग्रामीण अन्धेरे में रहने को मजबूर हैं। ग्रामीणों की शिकायत है कि गांव के अंदर डीपी रखी है लेकिन वह पिछले 4 महीने से खराब होने से सिर्फ शोपीस बनकर रह गई है। बिजली कंपनी के अधिकारियों कर्मचारियों से कई बार ट्रांसफॉमर्स सही कराने की बोल चुके हैं उसके बाद भी डी पी अभी तक नही बदली गई है। डीपी खराब होने से हम लोग यहां अंधेरे में रहने को मजबूर हैं। वहीं उसम भरी गर्मी से बेहाल हैं। थोड़ा बरसात का पानी में गिर गया है जिससे मच्छर भी पनपने लगे हैं।


15 प्रतिशत तक राशि जमा करने पर बदल जाएगी डीपी
बिजली ना होने की वजह से इस उसम भरी गर्मी से जैसे जैसे दिन तो कट जाता है लेकिन रात के समय काफी परेशानी हो रही है। वहीं घरों में उजाले के लिए महिलाओं को चिमनी या तेल के दीए का सहारा लेना पड़ता है। लोगों के मोबाइल भी चार्ज नहीं हो रहे जूनियर कनिष्ठ यंत्री पवन कोरी का कहना है कि उक्त ट्रांसफार्मर पर 2 लाख 60 हजार की राशि बकाया है। सभी उपभोक्ता 50 प्रतिशत राशि जमा करके ट्रांसफार्मर बदलवा सकते हैं अथवा कंपनी के नियम अनुसार कुल राशि का 10 से 15 प्रतिशत राशि जमा करने पर ट्रांसफार्मर बदलवा सकते हैं।

Share:

  • दिनभर झमाझम, मौसम में आई ठंडक, जल्द होगी खेतों में बोवनी

    Tue Jun 21 , 2022
    विशेषज्ञों की सलाह है , जल्द बाजी ठीक नहीं, करीब चार इंच वर्षा होने के बाद ही बोवनी करें किसान सीहोर। सोमवार को जिले में झमाझम वर्षा हुई। वर्षा दोपहर में शुरू हुई, जो करीब आधे घंटे तक झमाझम और करीब एक घंटा रिमझिम चली। इससे मौसम में ठंडक घुल गई। वहीं शहर के आसपास […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved