img-fluid

ड्रैगन ने दिया अमेरिका को बड़ा झटका: चीन ने अमेरिकी कृषि उत्पादों पर बढ़ाए टैरिफ

March 11, 2025

वाशिंगटन । चीन ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (US President Donald Trump) के टैरिफ (Tariff) के खिलाफ पलटवार करते हुए अमेरिकी कृषि उत्पादों पर अतरिक्त शुल्क लगा दिया है। चीन ने चिकन, पोर्क, सोयाबीन और बीफ (China banned chicken, pork, soybean and beef) जैसे प्रमुख अमेरिकी कृषि उत्पादों पर 15% अतिरिक्त कर लगा दिया है। इसके बाद अमेरिकी बाजारों में गिरावट आई है क्योंकि निवेशक बढ़ते व्यापार तनावों के कारण घबराए हुए हैं और उन्होंने अपना पैसा कहीं और निवेश करना शुरू कर दिया है।

बता दें कि यह कदम चीन ने 4 मार्च को अमेरिकी आयात पर शुल्क को 20% तक बढ़ाने के ट्रंप के फैसले के जवाब में उठाया है। चीन का वाणिज्य मंत्रालय पहले ही कह चुका था कि जो सामान पहले से चीन में आ चुका है, उस पर यह अतिरिक्त टैरिफ 12 अप्रैल तक लागू नहीं होगा।



राष्ट्रपति पदभार संभालने के साथ ही ट्रंप टैरिफ को लेकर सक्रिय है। उनका मानना है कि आयात शुल्क (टैरिफ) अमेरिकी उद्योगों का बचाव करते हैं और इससे ट्रेजरी के लिए पैसा भी इकट्ठा हो सकता है। साथ ही उनके अनुसार, इससे विदेशी देशों पर दबाव बनता है ताकि वे प्रवासन और मादक पदार्थों की तस्करी जैसी समस्याओं पर काम करें।

अब ट्रंप ने 2018 में लगाए गए 25% स्टील टैरिफ पर से कुछ अपवाद हटाने की तैयारी की है। साथ ही एल्युमीनियम पर अपने शुल्क को 10% से बढ़ाकर 25% करने का भी ऐलान किया है। ट्रंप ने पिछले सप्ताह कनाडा और मैक्सिको से होने वाले आयात पर भी टैरिफ लगाया था, हालांकि इन्हें 30 दिनों के लिए टाल दिया गया।

व्यपार युद्ध से अमेरिकी किसान परेशान
देखा जाए तो इस प्रकार के व्यपारिक युद्ध अमेरिकी किसानों के लिए सिर का दर्द बनते रहें है। पहले, चीन ने अमेरिकी कृषि उत्पादों को नुकसान पहुंचाया था, लेकिन 2020 में दोनों देशों के बीच समझौता हुआ, जिसके बाद चीनी वादे के अनुसार अमेरिकी कृषि उत्पादों की खरीद में सुधार आया। 2022 में चीन से अमेरिकी कृषि उत्पादों का निर्यात 38 बिलियन डॉलर तक पहुंच गया, जो एक रिकॉर्ड था, लेकिन 2023 में यह घटकर 29 बिलियन डॉलर हो गया और फिर पिछले साल यह और घटकर 25 बिलियन डॉलर तक पहुंच गया। अमेरिकी कृषि विभाग के मुताबिक, जनवरी 2024 में यह संख्या एक साल पहले के मुकाबले 56% कम हो गई थी।

Share:

  • बिहार : रेस्तरां में नाच-गाने की आड़ में गंदा काम, काम का झांसा देकर नाबालिग लड़कियों से कराते हैं देह व्यापार

    Tue Mar 11 , 2025
    सासाराम (रोहतास)। नटवार थाना क्षेत्र से हाल ही में नाच पार्टी (Dancing Party) और ऑर्केस्ट्रा संचालकों के ठिकानों से मुक्त कराई गईं छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) की 44 नाबालिग लड़कियों (minor girls) की आपबीती सभ्य समाज में मध्ययुगीन बर्बरता की कहानी है। तब सरेआम बाजार में गुलामों की खरीद-फरोख्त होती थी, आज संगठित गिरोह गरीब परिवार की […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved