img-fluid

भारत पर नजर रखने के लिए ड्रैगन ने चली चाल, म्यांमार बॉर्डर के पास लगाया ऐसा सिस्टम जो 5000 KM तक करेगा कवर

February 22, 2025

डेस्क: चीन लगातार अपनी रक्षा क्षमताओं को मजबूत करते हुए भारत के लिए एक बड़ा खतरा बनता जा रहा है. हाल ही में चीन ने म्यांमार की सीमा के पास युन्नान प्रांत में एक विशालकाय लार्ज फेज्ड ऐरे रडार (LPAR) सिस्टम तैनात किया है. यह एडवांस रडार सिस्टम चीन की बैलिस्टिक मिसाइलों की निगरानी क्षमता को बढ़ाता है और इसका दायरा 5,000 किलोमीटर से भी अधिक बताया जा रहा है. इस रडार की मदद से चीन भारत के मिसाइल कार्यक्रम पर नजर रख सकता है, जिससे दिल्ली में चिंता बढ़ गई है.

LPAR एक अत्याधुनिक बैलिस्टिक मिसाइल पूर्व चेतावनी रडार है, जिसे चीन के रक्षा तंत्र का महत्वपूर्ण हिस्सा माना जाता है. युन्नान प्रांत में स्थापित इस रडार की रेंज इतनी ज्यादा है कि यह 5,000 किलोमीटर के दायरे में होने वाली मिसाइल लॉन्च की निगरानी कर सकता है. इसका उद्देश्य विशेष रूप से निगरानी रखना है, जिससे चीन ने भारत के मिसाइल कार्यक्रम पर एक पैनी नजर रखने की क्षमता विकसित कर ली है.


विशेषज्ञों के अनुसार, इस रडार की मदद से चीन भारत के मिसाइल परीक्षण स्थलों, विशेष रूप से पूर्वी तट पर स्थित डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम द्वीप जैसी सुविधाओं से किए जाने वाले मिसाइल परीक्षणों पर करीबी नजर रख सकता है. भारत इस द्वीप से नियमित रूप से अग्नि-5 और के-4 जैसी बैलिस्टिक मिसाइलों का परीक्षण करता है. भारत का मिसाइल कार्यक्रम चीन के लिए हमेशा से चिंता का विषय रहा है और इस रडार से चीन को भारत के मिसाइल परीक्षणों को ट्रैक करने में मदद मिलेगी.

चीन ने युन्नान प्रांत में यह रडार सिस्टम ऐसे समय में तैनात किया है, जब भारत और चीन के बीच तनाव बढ़ा हुआ है. यह रडार सिस्टम बंगाल की खाड़ी और हिंद महासागर क्षेत्र की निगरानी के लिए एक बेहतरीन स्थान है, जहां भारत की नौसैनिक मौजूदगी भी मजबूत है. चीन की यह चाल उसकी आक्रामक रक्षा नीति और सर्विलांस क्षमताओं का नवीनतम उदाहरण है, जिससे बीजिंग को भारत के मिसाइल कार्यक्रम को काउंटर करने के लिए जरूरी डेटा मिल सकता है.

यह रडार सिस्टम भारत के लिए एक बड़ा खतरा बन सकता है क्योंकि इससे चीन अपनी निगरानी क्षमताओं का विस्तार कर रहा है. चीन पहले से ही कोरला और शिनजियांग में कई LPAR स्टेशन संचालित कर रहा है, जो उत्तरी भारत पर नजर रखने में सक्षम हैं. युन्नान प्रांत में यह नया रडार सिस्टम चीन को भारत के दक्षिणी हिस्से में निगरानी बढ़ाने में मदद करेगा.

Share:

  • 'कर्नाटक दिवालिया नहीं, हमारी इकॉनोमी स्थिर', CM सिद्धारमैया ने खारिज किया BJP का दावा

    Sat Feb 22 , 2025
    डेस्क: कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने विपक्ष की ओर से लगाए गए वित्तीय संकट के आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है. बीजेपी की ओर से दावा किया गया था कि राज्य की वित्तीय स्थिति चरमराने की कगार पर है और सरकार की आर्थिक व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है. इस पर प्रतिक्रिया देते […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved