
इंदौर। नगर निगम द्वारा मधुमिलन चौराहे से छावनी तक सडक़ बनाई जानी है। इसके लिए आज सुबह निगम कमिश्नर ने अफसरों के साथ वहां दौरा किया और निर्देश दिए कि सडक़ निर्माण कार्य शुरू होने सेपहले क्षेत्र की ड्रेनेज लाइन बिछाने के काम पूरे कर लिए जाएं, ताकि बाद में दिक्कतें न हों।
नगर निगम द्वारा शहर के कई क्षेत्रों में सडक़ों के निर्माण कार्य शुरू किए जाने हैं। कई बार नगर निगम सडक़ निर्माण कार्य के दौरान ही ड्रेनेज और पानी की लाइनों का काम शुरू करता है। इससे तमाम दिक्कतें आती हैं और समय भी अधिक लगता है। आज सुबह निगम कमिश्नर दिलीपकुमार यादव अफसरों के साथ उक्त सडक़ का निरीक्षण करने पहुंचे और अफसरों से कहा कि उक्त क्षेत्र में पानी और ड्रेनेज की लाइन बिछाने के काम पहले से ही शुरू कर दिए जाएं, ताकि बाद में सडक़ खुदाई नहीं हो।
निगम कमिश्नर ने सडक़ निर्माण में बाधक धर्मस्थलों को भी हटाने के मामले में क्षेत्रीय रहवासियों से बातचीत कर उन्हें एक निश्चित स्थान पर शिफ्ट कराए जाने को लेकर निर्देश दिए। इसके बाद वे चंद्रभागा से कलालकुई तक चल रहे सडक़ निर्माण और ड्रेनेज संबंधी कार्यों को देखने पहुंचे। उन्होंने अफसरों से कार्य की समयसीमा के बारे में जानकारी लेने के साथ-साथ कहा कि मुख्य मार्ग की सडक़ें हैं और काम तेजी से पूरे कराए जाएं।
सडक़ के कई हिस्से खस्ताहाल
छावनी क्षेत्र की सडक़ कई जगह बदहाल है और कई जगह तो पूरी सडक़ें उखड़ी पड़ी हैं। पिछले दिनों उक्त क्षेत्र की खस्ताहाल सडक़ों को लेकर कांग्रेसियों ने गड््ढे में बैठकर प्रदर्शन किया था और सडक़ों की हालत सुधारने की मांग की थी। खेल मैदान और मंदिर के समीप मुख्य मार्ग की सडक़ ही गायब हो गई है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved