img-fluid

ड्रोन अटैक को मात देगा DRDO का एंटी-ड्रोन सिस्टम, Indian Navy ने बीईएल से किया समझौता

September 01, 2021

नई दिल्‍ली। काबुल (Kabul) में एक संदिग्ध आत्मघाती हमलावर को निशाना बनाकर किए गए अमेरिकी ड्रोन हमले (US Drone) के बाद से इस बात पर चर्चा तेज हो गई थी कि भारत (India) किसी भी तरह के ड्रोन हमले को लेकर कितना तैयार है। ड्रोन हमले के खतरे को भांपते हुए ही अब भारतीय नौसेना (Indian Navy) ने एंटी-ड्रोन सिस्‍टम के लिए भारत इलेक्‍ट्रॉनिक लिमिटेड (बीईएल) से करार किया है। बता दें कि लेजर तकनीक पर आधारित एंटी ड्रोन सिस्‍टम किसी भी देश के ड्रोन को जामकर उसे मार गिरा सकता है। रक्षा मंत्रालय की ओर से जानकारी दी गई है कि वह पूरी तरह से स्‍वदेशी एंटी-ड्रोन है और बहुत जल्‍द इसे सशस्‍त्र सेना के बेड़े में शामिल किया जाएगा।

रक्षा मंत्रालय से मिली जानकारी के मुताबिक एंटी ड्रोन सिस्‍टम (एनएडीएस) डीआरडीओ की ओर से तैयार किया गया है और भारत इलेक्‍ट्रॉनिक लिमिटेड इसे तैयार कर रहा है। अभी तक की जानकारी के मुताबिक इस सिस्‍टम को ‘सॉफ्ट-किल’ और ‘हार्ड-किल’ दोनों ही विकल्पों में तैयार किया जाएगा। बता दें कि इस सिस्‍टम की पहली झलक इस साल गणतंत्र दिवस के परेड में देखने को मिली थी।

रक्षा मंत्रालय ने बयान जारी करते हुए कहा कि मंगलवार को बीईएल, डीआरडीओ और भारतीय नौसेना के वरिष्‍ठ अधिकारियों की मौजूदगी में एंटी ड्रोन सिस्‍टम (एनएडीएस) को लेकर करार किया गया। बीईएल से हुए करार में कहा गया है कि इस सिस्‍टम को मोबइल वर्जन एक ट्रक में लगाया जाएगा। बता दें कि एनएडीएस किसी भी छोटे से छोटे ड्रोन को पता लगा सकता है और उसे वहीं पर जाम कर सकता है। इस सिस्‍टम को भारतीय नौसेना के सभी सामरिक महत्‍व के बेस पर तैनात किया जाएगा।



एनएडीएस‌ सिस्टम में क्‍या है खास
एनएडीएस‌ सिस्टम को इस तरह की तकनीक से लैस किया गया है कि वह रडार, इलेक्ट्रो-ऑप्टिकल, इंफ्रारेड सेंसर और रेडियो फ्रीक्वंसी की मदद से ड्रोन को डिटेक्ट कर उसे पूरी तरह से जाम कर सकता है। बता दें कि डीआरडी की ओर से तैयार किया गया आरएफ-ग्लोबल नेविगेशन सैटेलाइट सिस्टम (जीएनएसएस) किसी भी ड्रोन को कंट्रोल करने वाली फ्रीक्‍वेंसी का पता लगाकर सिग्‍नल को जाम कर सकता है।

Share:

  • Kamalnath को दिखाया कृष्ण और लिखा मामा तुम कं... हो

    Wed Sep 1 , 2021
    कांग्रेस के पोस्टर वार से मचा बवाल भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की सियासत में एक बार फिर पोस्टर पॉलिटिक्स (Poster Politics) की एंट्री हो गई है। कांग्रेस (Congress) के प्रदेश दफ्तर के बाहर लगा होर्डिंग चर्चा का विषय बन गया। दरअसल पार्टी के बड़े नेताओं के साथ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ (Kamalnath) का एक […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved