
मुंबई (Mumbai) एक्टर आयुष्मान खुराना (Ayushman Khurana) इन दिनों अपनी फिल्म ”ड्रीम गर्ल 2” को लेकर चर्चा में हैं। पिछले कुछ दिनों से मेकर्स ने इस फिल्म के कई पोस्टर सोशल मीडिया पर शेयर किए थे। अब ”ड्रीम गर्ल 2” (Dream Girl 2) का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ है।
”ड्रीम गर्ल 2” आयुष्मान खुराना की 2019 रिलीज ”ड्रीम गर्ल” का सीक्वल है। फिल्म ”ड्रीम गर्ल” की पूरी कहानी ”पूजा” नाम के किरदार पर आधारित है। फिल्म में आयुष्मान महिलाओं की पोशाक पहनकर पूजा का किरदार निभा रहे हैं। ड्रीम गर्ल बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी। तो अब दर्शकों को ”ड्रीम गर्ल 2” से उम्मीदें हैं।
”ड्रीम गर्ल 2” में आयुष्मान खुराना (Ayushman Khurana) और अनन्या के साथ-साथ परेश रावल, असरानी, राजपाल यादव, मनजोत सिंह और अनु कपूर जैसे दिग्गज कलाकार भी नजर आएंगे। पहले यह फिल्म 25 जुलाई को रिलीज होने वाली थी लेकिन किसी वजह से मेकर्स ने डेट बदल दी और अब ”ड्रीम गर्ल 2” 25 अगस्त को रिलीज हो रही है।

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved