मुंबई (Mumbai)। अगस्त महीने में रिलीज हुई ‘गदर-2’ और ‘ओएमजी-2’ ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया। इन दोनों फिल्मों के बाद शुक्रवार को रिलीज हुई आयुष्मान खुराना और अनन्या पांडे (Ananya Pandey) की ‘ड्रीम गर्ल-2’ (Dream Girl-2) इस फिल्म को भी दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। दो दिनों तक जोरदार कमाई करने वाली इस फिल्म के तीसरे दिन के आंकड़े सामने आ गए हैं।
‘ड्रीम गर्ल-2’ 2019 की सुपरहिट फिल्म ”ड्रीम गर्ल” का सीक्वल है।‘ड्रीम गर्ल-2’ में एक बार फिर आयुष्मान खुराना पूजा का किरदार निभा रहे हैं। पहले पार्ट की तरह इस फिल्म को भी दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है। फिल्म देखने के लिए दर्शक सिनेमाघरों में उमड़ रहे हैं। कमाई के आंकड़ों से लग रहा है कि दर्शकों को फिल्म पसंद आई है।
‘ड्रीम गर्ल-2’ का तीन दिन का कलेक्शन अच्छा रहा है। महज 35 करोड़ के कम बजट में बनी यह फिल्म तीन दिनों में 40 करोड़ रुपये की कमाई करने में सफल रही है। लंबे समय के बाद अनन्या पांडे आयुष्मान खुराना के साथ बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की सफलता का जश्न मना रही हैं। फिल्म सोमवार या मंगलवार को 50 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर जाएगी।
इस बीच ‘ड्रीम गर्ल-2’ में आयुष्मान खुराना, अनन्या पांडे, अन्नू कपूर, मनजोत सिंह, अभिषेक बनर्जी, विजय राज, परेश रावल, राजपाल यादव, मनोज जोशी और सीमा पाहवा हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved