
इंदौर। श्रमिक क्षेत्र में स्वास्थ्य को लेकर एक बड़ा सपना साकार होने जा रहा है। 500 बिस्तर और अत्याधुनिक स्वास्थ्य सुविधाओं वाले अस्पताल (Hospital) की बिल्डिंग बनकर तैयार हो गई है, जिसका कल निरीक्षण किया गया।
कर्मचारी राज्य बीमा निगम (Employees State Insurance Corporation) के परिसर में बन रहे इस अस्पताल को शहर के लिए अहम माना जा रहा है, क्योंकि अभी तक श्रमिक क्षेत्र में कोई बड़ा अस्पताल नहीं है, जहां गरीबों का इलाज जो सके। यह अस्पताल थ्री स्टार मॉडल अस्पताल की श्रेणी में रखा गया है। कल क्षेत्रीय विधायक रमेश मेंदोला (MLA Ramesh Mendola) ने अस्पताल की बिल्डिंग का निरीक्षण किया। यह अस्पताल 500 करोड़ रुपए की लागत से तैयार किया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि इंदौर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के एक और सपने को पूरा करने जा रहा है, जिसमें यहां लोगों को अत्याधुनिक स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेंगी। 500 बिस्तरों का ये अस्पताल 7 मंजिला रहेगा। 6 लाख वर्गफीट में अस्पताल का निर्माण किया जा रहा है और भारत सरकार का श्रम मंत्रालय इसे बना रहा है। अस्पताल को सितंबर तक पूरा होगा। यहां मरीजों के परिजनों के आवास और भोजन की व्यवस्था भी होगी। मेंदोला ने कहा कि वे केन्द्रीय मंत्री से बात करके यहां आयुष्मान कार्ड से इलाज की अनुमति दिलाने का प्रयास करेंगे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved