
इंदौर। इंदौर (Indore) के अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र (Annapurna Police Station) स्थित ड्रीम ओलंपिक शूटिंग रेंज (Dream Olympic Shooting Range) के संचालक मोहसिन खान (Mohsin Khan) के खिलाफ गंभीर आरोपों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। अन्नपूर्णा थाने में अब तक मोहसिन के खिलाफ पांच एफआईआर (FIR) दर्ज हो चुकी हैं, जिनमें दो छेड़छाड़, एक दुष्कर्म, एक धोखाधड़ी और एक गैंगरेप का मामला शामिल है। इस पूरे मामले में कई वीडियो और तस्वीरें सामने आई हैं, जिनकी जांच पुलिस द्वारा की जा रही है।
एडिशनल पुलिस कमिश्नर अमित सिंह ने बताया कि वायरल हो रहे सभी वीडियो और फोटो की सत्यता और प्रामाणिकता की जांच की जा रही है। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि गैंगरेप के मामले में मोहसिन खान के भाई और उसके एक मित्र के खिलाफ भी प्रकरण दर्ज किया गया है, जिसमें मोहसिन के भाई फेजान खान को गिरफ्तार कर लिया गया है। फिलहाल पुलिस जांच जारी है और मोहसिन खान के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की प्रक्रिया तेज़ कर दी गई है। प्रशासन वीडियो और फोटो के माध्यम से जुटे साक्ष्यों की जांच कर रहा है, ताकि सच्चाई सामने लाई जा सके।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved