img-fluid

बारिश में भीगे, जनता के आगे झुके केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा- कांग्रेस को सिखाना है सबक

September 10, 2023

भिंड: मध्य प्रदेश के कद्दावर नेता और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सोशल मीडिया अकाउंट पर वीडियो और तस्वीरें पोस्ट की हैं. इसमें उनका अंदाज देखने लायक है. दरअसल, केंद्रीय मंत्री सिंधिया 9 सितंबर को जन आशीर्वाद यात्रा में शामिल हुए थे. जन आशीर्वाद यात्रा ने भारी बारिश के बीच रात 12:30 बजे भिंड में प्रवेश किया. इस भारी बारिश की बीच भी किसी का उत्साह कम नहीं हुआ. मंत्री सिंधिया भी जोश में भरे थे. उन्होंने भीगने के बावजूद लोगों से लगातार न केवल संवाद किया, बल्कि उनके आगे पूरी तरह झुक भी गए. उन्होंने कहा कि भिंड के साथ कांग्रेस ने जो वादाखिलाफी की है उसका जवाब जनता जरूर देगी.


केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा, हम भारत माता की रक्षा के लिए अपने जीवन की आहुति देने के लिए तैयार हैं. ऐसे भिंड के मेरे लालों को सिंधिया परिवार का मुखिया झुककर प्रणाम करता है. भिंड की जनता को कांग्रेस की वादाखिलाफ का जवाब देना है. आज प्रण ले लो, रात के साढ़े बारह बजे हैं, कांग्रेसियों को नींद से जगा दिया है भिंड ने. एक ज्वालामुखी की अलख आज भिंड में जागी है. और इस अलख की ज्योति का प्रकाश पूरे प्रदेश में फैल रहा है.

उन्होंने ट्वीट किया, ‘मेरा भिंड, मेरे लोग, रात के 12:30 बजे, बारिश भी नहीं रोक सकी हमें मिलने से, जन आशीर्वाद की ये जनसभा, स्पष्ट संदेश है कांग्रेस के लिए कि काठ की हांडी बार बार नहीं चढ़ती. वादा है आप सभी से, भिंड की प्रगति एवं निरंतर विकास के लिए हम प्रतिबद्ध हैं और आपके लिए दिन-रात सेवा करने को समर्पित भी.

Share:

  • Hindi Diwas 2023 : 14 सितंबर को मनाते हैं हिंदी दिवस, जानिए इसका इतिहास

    Sun Sep 10 , 2023
    नई दिल्‍ली (New Delhi)। हिंदी भाषा (Hindi Diwas) के महत्व और इसकी समृद्ध विरासत के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए भारत में हर साल 14 सितंबर को हिंदी दिवस (Hindi Diwas 2023) मनाया जाता है। हिंदी दिवस 14 सितंबर (Hindi Diwas ) को इसलिए मनाया जाता है, क्योंकि इसी दिन 1949 में संविधान […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved