img-fluid

DRI की अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स नेटवर्क के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, गिरफ्तार किए गए 26 विदेशी

October 24, 2025

नई दिल्ली: डायरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (DRI) ने दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में बड़ी कार्रवाई की है और अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स नेटवर्क का पर्दाफाश किया है. यह कार्रवाई 21 से 23 अक्टूबर तक की गई है. इस दौरान ड्रग्स बनाने की फैक्ट्री और सप्लाई चैन को निशाना बनाकर बड़ी मात्रा में नशा बरामद किया गया.

DRI की तरफ से ग्रेटर नोएडा में एक फार्महाउस पर छापा मारा गया और 11.40 किलो एम्फेटामाइन और 110 किलो से ज्यादा केमिकल बरामद किया है, जिनका इस्तेमाल नशा बनाने के लिए किया जाता है. कार्रवाई में गिरोह के मुख्य सरगना को गुरुग्राम से पकड़ा गया, जिसके पास से 1.33 किलो एम्फेटामाइन बरामद हुई.


इसके बाद पश्चिमी दिल्ली में एक गोदाम पर भी छापा मारा गया. यहां भीड़भाड़ और संकरी गलियों के कारण टीम को भारी चुनौतियों का सामना करना पड़ा. इसके बावजूद DRI और दिल्ली पुलिस ने मिलकर सफल कार्रवाई की है. इस जगह से 7.79 किलो कोकीन, 1.87 किलो हेरोइन, 3.54 किलो एम्फेटामाइन, 2 किलो गांजा और कैश 37 लाख रुपये मिला.

कुल मिलाकर 108.81 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य का नशा और 115 किलो से ज्यादा केमिकल जब्त किए गए. कार्रवाई के दौरान 26 विदेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है. इससे पहले दिल्ली में जब्त की गई ड्रग्स की बड़ी खेप को नष्ट किया गया था. 29 सितंबर को दिल्ली पुलिस द्वारा 1,847 किलोग्राम ड्रग्स को नष्ट कर दिया गया.

नष्ट की गई ड्रग्स की कीमत करीब 35 करोड़ रुपये बताई जा रही है. उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना, पुलिस आयुक्त सतीश गोलचा, विशेष आयुक्त क्राइम ब्रांच देवेश चंद्र श्रीवास्तव समेत अन्य अधिकारियों की मौजूदगी में ड्रग्स को नष्ट किया गया. विशेष आयुक्त देवेश चंद्र श्रीवास्तव ने बताया था कि दक्षिण-पूर्वी, उत्तर-पश्चिम और पश्चिमी जिला के अलावा अपराध शाखा की ओर से जब्त 1,729.687 किग्रा गांजा, 92.70 किग्रा चरस, 3.726 किग्रा हेरोइन, 189 ग्राम कोकीन, 215.640 ग्राम एम्फेटामाइन, 20.50 किग्रा ट्रामाडोल और अल्प्राजोलम टैबलेट को नष्ट किया गया.

Share:

  • कुरनूल बस हादसे पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शोक व्यक्त किया

    Fri Oct 24 , 2025
    नई दिल्ली । राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (President Draupadi Murmu, Vice President CP Radhakrishnan and Prime Minister Narendra Modi) ने कुरनूल बस हादसे पर शोक व्यक्त किया (Expressed condolences over the Kurnool Bus Accident) । शुक्रवार सुबह कुरनूल जिले में एक निजी बस में आग लगी थी, जिसमें अब […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved