
चंडीगढ़ । डायरेक्टोरेट ऑफ रेवेन्यूज इंटेलिजेंस (डीआरआई) ने अमृतसर और चंडीगढ़ हवाई अड्डों (Amritsar and Chandigarh airports) पर सर्च ऑपरेशन चलाते हुए करीब डेढ़ करोड़ रुपये की अंतरराष्ट्रीय करेंसी (international currency) जब्त की है। यह ऑपरेशन 12 नवंबर को किया गया, जिसके बारे में मंगलवार को जानकारी दी गई। पकड़े गए आरोपितों को ज्यूडिशियल रिमांड पर भेज दिया गया है।
12 नवंबर को डीआरआई की टीमों ने सूचना के बाद अमृतसर तथा चंडीगढ़ हवाई अड्डों पर सर्च की थी। अमृतसर एयरपोर्ट पर दुबई (Dubai) जा रहे युवक-युवती को टर्मिनल के अंदर से 1.08 करोड़ रुपये की विदेशी मुद्रा के साथ गिरफ्तार किया गया। डीआरआई ने जब आरोपितों को पकड़ा तो वह सुरक्षा जांच और इमिग्रेशन पास कर चुके थे।
तलाशी लेने पर 1.08 करोड़ रुपये की संयुक्त अरब अमीरात दिरहम, यूरो, ओमानी रियाल, कुवैती दिनार आदि की विदेशी मुद्रा बरामद की गई।
उधर, चंडीगढ़ हवाई अड्डे पर दुबई जाने वाले एक यात्री को हिरासत में लिया गया। उस यात्री से 44 लाख रुपयं मूल्य की विदेशी मुद्रा जब्त की गई। पकड़े गए आरोपितों को अदालत में पेश करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved