img-fluid

डीआरआई ने तस्‍करी कर लाए जा रहे 66.4 किलो सोना पकड़ा

November 20, 2020

– दो ट्रकों से बरामद 66.4 किलो सोना का मूल्‍य 35 करोड़ रुपये

– डीआरआई ने पूछताछ के लिए पांच लोगों को हिरासत में लिया

नई दिल्‍ली। वित्‍त मंत्रालय के राजस्‍व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने तस्करी कर दो ट्रकों में लाए जा रहे 35 करोड़ रुपये मूल्य के 66.4 किलो सोना बरामद किया है। केंद्रीय अप्रत्‍यक्ष कर और सीमा शुल्‍क बोर्ड (सीबीआईसी) ने ट्वीट कर ये जानकारी दी।

सीबीआईसी के मुताबिक डीआरआई के अधिकारियों (दिल्ली क्षेत्र) ने संदेह के आधार पर दो ट्रकों को पकड़ा। इसमें विदेशों से तस्करी कर भारत-म्यांमार सीमा के रास्ते सोना लाया जा रहा था। पकड़े गए ट्रकों की जब सघन जांच की गई तो उसमें 35 करोड़ रुपये मूल्य के 66.4 किलोग्राम सोना पाया गया।

अधिकारियों ने बताया कि सोने को ट्रकों के ईंधन टैंक के भीतर छिपाकर रखा गया था। इस सोना को पंजाब ले जाया जा रहा था। केंद्रीय अप्रत्‍यक्ष कर और सीमा शुल्‍क बोर्ड के मुताबिक इस मामले में पांच लोगों को हिरासत में लिया गया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

  • रिलायंस रिटेल ने 10.09 फीसदी हिस्सेदारी बेचकर जुटाए 47,265 करोड़ रुपये

    Fri Nov 20 , 2020
    – रिलायंस रिटेल की डील हो गई पूरी, 44 दिनों में जुटाए 47,265 करोड़ रुपये नई दिल्‍ली। रिलायंस इं‍डस्‍ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) ने अपनी खुदरा इकाई रिलायंस रिटेल में कुछ विदेशी निवेशकों को 10 फीसदी हिस्सेदारी बेचकर 47,265 करोड़ रुपये जुटाने की प्रक्रिया पूरी कर ली है। आरआईएल ने जारी एक बयान में कहा, ‘आरआरवीएल को […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved