
भोपाल। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट जल जीवन मिशन को मप्र सरकार के लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय विभाग ने पलीता लगाना शुरू कर दिया है। पीएचई ने प्रदेश की 41 हजार से ज्यादा आंगनबाडिय़ों में नल से पानी देने का दावा किया है। जबकि महिला एवं बाल विकास विभाग ने पीएचई के आंकड़ों को झुठला दिया है और सिर्फ 6 हजार से ज्यादा आंगनबाडिय़ों में भी नल कनेक्शन होने की बात कही है। इस संबंध में हाल ही में महिला बाल विकास विभाग के अपर मुख्य सचिव अशोक शाह ने पीएचई के अपर मुख्य सचिव मलय श्रीवास्तव को पत्र लिखा है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved